श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में ‘गोविंदा आला रे’ जन्माष्टमी पर हुआ नंदलाल का भव्य स्वागत

० आशा पटेल ० 
जयपुर - श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में ‘गोविंदा आला रे’ जन्माष्टमी पर हुआ नंदलाल का भव्य स्वागत जिस नाम में दिव्य और विस्मृत करने वाला आकर्षण है और जो अनंत काल से जन के मानस पर छाया है, उस मोहक, चंचल ‘कृष्ण’ का आगमन हो चुका है और पूरी प्रकृति नंदलाल का स्वागत करने के लिए आतुर हो गई है| जगद्गुरु कृष्ण का अवतरण हो चुका है और पूरा गुप्त वृन्दावन जयपुर उन्ही की लीलाओं का गुणगान कर रहा है और उन्ही के प्रेम वात्सल्य में भाव विभोर हो रहा है| श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में भी जन्माष्टमी पर यशोदानंदन का भव्य अभिनन्दन किया गया, मंगला आरती के साथ ही मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत हो गई जो मध्यरात्री को नंदलाला के महाभिषेक और महाआरती के साथ संपन्न हुआ|
मंदिर के अध्यक्ष अमितासना दास ने जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया की श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में भगवान् कृष्ण का स्वागत बहुत ही धूम धाम से किया गया, भगवान् ने सुनहरी रेशम की पौशाक धारण की, उन्हें 108 प्रकार के राज भोग अर्पित किये गए इसके साथ ही हर अभिषेक के बाद मिष्ठान और माखन मिसरी का भोग लगाया गया| उन्हें चन्दन के तेल से पंचामृत स्नान करवाया गया, इसके साथ ही फलों, फूलों और औषधियों से उनका अभिषेक किया गया| उनके श्रृंगार के लिए दक्षिण भारत और बंगलुरु से विशेष प्रकार के चमेली, जूही, कमल, मोगरा और गेंदा के फूल मंगवाए गए|

जन्माष्टमी पर श्री श्री कृष्ण बलराम ने विशेष आभूषण धारण किये जो की महाराष्ट्र के कारीगरों ने तैयार किये थे| मध्यरात्री यशोदानंदन का अभिषेक हुआ जिसमे पूरे जयपुर से लाखों श्रद्धालु उपस्थित हुए और भगवान का आशीर्वाद लिया| उन्होंने कहा की यह पर्व श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में मनाया जाने वाला साल का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक उत्सव है जिसे इस वर्ष भी बड़ी ही भव्यता के साथ मनाया गया | 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी