जयपुर की सामाजिक,नागरिक एवं व्यापारिक संस्था ने कलराज मिश्र का किया अभिनन्दन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान प्रदेश की जनता ने मुझे अभूतपूर्व प्यार और स्नेह दिया है। मै विधायक रहा, सांसद रहा, केन्द्रीय मंत्री रहा लेकिन राजस्थान की जनता ने राज्यपाल के रूप में जो अपनापन दिया वो अविस्मरणीय है और इस प्यार, स्नेह को जीवन भर याद रखूँगा । मैं जब राज्यपाल बनके राजस्थान में आया तो प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, मंदिरों और प्रमुख संस्थानों में जाने का अवसर मिला। यहां जो अपनापन और मान सम्मान मिला वह मेरे जीवन की धरोहर है। 
ये विचार आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में राजस्थान के निवर्तमान राज्यपाल कलराज मिश्र ने व्यक्त किये । संस्कृति युवा संस्था और जयपुर नागरिक अभिनन्दन समारोह समिति की और से आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में जयपुर की सामाजिक, नागरिक, व्यापारिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी बडी संख्या में एकत्रित हुए और 100 से अधिक संस्थाओं ने कलराज मिश्र का अभिनन्दन, स्मृति चिन्ह, काॅल, दुपट्टा, माला इत्यादि भेंट कर किया।
संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि कलराज मिश्र ने अपने कार्यकाल में प्रदेश की जनता को भरपूर स्नेह और सम्मान दिया साथ ही कोविड के समय अभूतपूर्व काम किया। कलराज मिश्र ने संविधान पार्क की स्थापना राजभवन में और प्रत्येक विश्वविद्यालय में कर अभिनव कार्य किया है। साथ ही सबसे अधिक दीक्षांत समारोह आपके कार्यकाल में हुये। ऐसे में जयपुर की सभी सामाजिक संस्थाओं ने निर्णय लिया कि कलराज मिश्र का नागरिक अभिनन्दन किया जाये और आज जयपुर के सभी संगठनों के लोगों ने भरपूर प्यार, स्नेह दिया। विदाई के समय इतने सारे संगठनों ने कलराज मिश्र का अभिनन्दन किया।
इस अवसर पूर्व मंत्री एवम नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि कलराज मिश्र ने अभूतपूर्व कार्य किया है। इस अवसर पर स्वागताध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी ने कहा कि कलराज मिश्र ने छोटे, बडे, अमीर का भेद मिटाया और सबको पिता तुल्य स्नेह और प्यार दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक बी.एम. शर्मा ने कहा कि आपने राज्यपाल बनते ही राजभवन के दरवाजे आमजन के लिए खोल दिये और संविधान पार्क की स्थापना कर नायाब कार्य किया है। इस अवसर पर वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया ने भी कलराज मिश्र की भूरि भूरि प्रशंसा की है। इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक एच.सी. गणेशिया ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस अवसर पर ठिकाना गोविन्द देवजी के मानस गोस्वामी, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन से प्रभारी  ध्रुवदास अग्रवाल ,प्रभारी अध्यक्ष  एन.के. गुप्ता, गोपाल गुप्ता महामंत्री, ज्योति खण्डेलवाल पूर्व मेयर एवं महिला अध्यक्ष, फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, कार्यकारी अरुण अग्रवाल, विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष जगदीश सोमानी, पुष्प स्वामी, संस्कृति युवा संस्थान से  दिनेश शर्मा, सुनील जैन, गौरव धामाणी, शरण बिहारी शर्मा, मुकुंद शर्मा, अक्षय पात्र फाउण्डेशन से उपाध्यक्ष रघुपति दास महाराज, क्षेत्रीय प्रबंधक  राजेश कौशिक, कार्यक्रम समन्वयक जमुना जीवन दास, 

माहेश्वरी समाज जयपुर से अध्यक्ष  केदार भाला, रामगंज व्यापार मण्डल से अध्यक्ष हुकुम चन्द अग्रवाल,  अशोक सोखिया, गोविन्द धामाणी, रामकिशन, रोटरी क्लब जयपुर मेट्रो से प्रेसिडेंट डाॅ. रेणू भंडारी, डाॅ. डी.एस. भण्डारी, जे.के. सिंघी, आशा सिंघी, पं. सुरेश मिश्रा, गौरव धामाणी, श्वेता धामाणी, शिवा गौड़, विकास शर्मा, क्षितिज शर्मा, सुभाष बापना, अखिल राज्य टेड्र इण्डस्ट्रीज से कमल कंदोई , राजस्थान चैम्बर आफ काॅमर्स के चेयरमेन डॉ. के. एल. जैन, एडवोकेट बी.बी.शर्मा , कायस्थ समाज जयपुर से अध्यक्ष अनूप बरतरिया, कार्यकारी अध्यक्ष अवध बिहारी माथुर, महासचिव अनिल माथुर, भारत गौरव टीम से पं. सुरेश मिश्रा, एड. एच.सी. गणेषिया,

  दिनेश शर्मा, सुनील जैन, गौरव धामाणी एवं टीम, भवानी निकेतन शिक्षा समिति से पूर्व सांसद गोपाल सिंह शेखावत, सम्पत सिंह धमोरा, अ भा खंडेलवाल महासभा से राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल, बार काउंसिल ऑफ इण्डिया से अध्यक्ष भुवनेश शर्मा, जयपुर मैराथन से मुकेश मिश्रा , कैट से सुरेश पाटोदिया, राजस्थान ओलम्पिक एसोसिएशन से तेजस्वी सिंह, अरुण सारस्वत एवं टीम, पशुपति नाथ महादेव मंदिर समिति से अध्यक्ष शरण बिहारी शर्मा,  प्रतिभा शर्मा, राजपूत करणी सेना से प्रताप सिंह कालवी, 

 धर्मपाल सिंह, सलाम सिंह, दयाल सिंह,  दिलीप सिंह, अनिल सेन, विप्र महासभा से संस्थापक  सुनील उदेईया, प्रदेशाध्यक्ष योगेंद्र भारद्वाज, चिकित्सा अध्यक्ष डॉ. सोमेन्द्र सारस्वत, संभाग अध्यक्ष दीपेश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, डॉ. सुमित तिवाडी, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र मिश्रा, सर्व ब्राह्मण महासभा बीकानेर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्योपत सिंह कायल, धनेसिंह पल्लू, सलीम शाह सूरतगढ़, सर्व ब्राह्मण महासभा से जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत, मनोज मिश्र, विजय भास्कर, मनमोहन कौशिक, नरेश शर्मा,

 सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर संभाग से संभाग अध्यक्ष दिनेश शर्मा, चेतन, गोरधन, संतोष, सर्व ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ से अध्यक्ष पूजा शर्मा, नीलम मिश्रा, प्रतिभा शर्मा, मिथलेश शर्मा, ज्योति शर्मा, ममता पंचोली, विजय लक्ष्मी, संजू शर्मा, डिंपल शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोश्ठ से प्रदेशाध्यक्ष  गब्बर कटारा, दिनेष शर्मा, सुनील गौड, मदन जोषी, गोविन्द शर्मा , अनीष गौड, भारती शर्मा, रीना शर्मा , सर्व ब्राह्मण महासभा विधि प्रकोष्ठ से एडवोकेट कमलेश शर्मा एवं टीम,

 आयुर्वेद चिकित्सक संघ से डाॅ. रूपराज भारद्वाज, डाॅ. गिरजेश शर्मा, राजस्थान जन विकास परिषद से अध्यक्ष  हरेन्द्र पाल सिंह जादौन, मनोज , अमन,  अजय शर्मा, घनश्याम शर्मा,  सचिन शर्मा, अनुज शर्मा, मेहंदीपुर बालाजी धाम से सुदीप तिवारी, संयुक्त भारतीय धर्म संसद से आचार्य राजेश्वर,  प्रवीण बडे भैया,  अरूण मालू, एडवोकेट गोपाल शर्मा, डाॅ. के.सी. परवाल, पंकज शर्मा, नरवर आश्रम सेवा समिति से  गिरधारी लाल शर्मा एवं  बी.एम. शर्मा, मंदिर श्री गीता गायत्री मंदिर से पं. राजकुमार चतुर्वेदी, पं. नीतीश चतुर्वेदी,

 रामबाबू खंडेलवाल, श्री रवि पारीक, राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन से अध्यक्ष श्री प्रहलाद शर्मा एवं टीम, मारवाडी इंटरनेशनल फैडरेशन से श्री विजय गर्ग, संस्कृति युवा संस्था युवा प्रकोष्ठ से श्री वरूण शर्मा, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्री आदित्य शर्मा, श्रीमती हर्षिता शर्मा, रावत ग्रुप ऑफ कॉलेज से श्री बी.एस. रावत, श्री मधुसूदन दाधीच, श्री ओपी त्रिपाठी, श्री हनुमान कुमावत, अमेटी यूनिवर्सिटी से डाॅ. अमित जैन, जयपुर व्यापार महासंघ से अध्यक्ष श्री सुभाष गोयल, श्री सुरेश सैनी, श्री हरीश केडिया, श्री सुरेन्द्र कुमार बज, स्टील ट्रेड वेलफेयर एसोसिएशन से श्री सुनील कुमार जैन,

 श्री रौनक अग्रवाल, आकेडा इण्डस्ट्रीज ऐरिया से श्री गिरिश गुप्ता , पारीक काॅलेज शिक्षा समिति से श्री लक्ष्मीकांत पारीक, राजस्थान योग प्रतिष्ठान से अध्यक्ष श्री राम लक्ष्मण गुप्ता, डाॅ. नरेन्द्र कुसुम, श्री सोमेन्द्र, श्री अविकुल शर्मा, श्री दुर्गेश शर्मा, श्री संजीव गर्ग, जयपुर रनर्स से अध्यक्ष श्री प्रवीण तिजारिया, श्री दीपक शर्मा, श्री निपून वाधव, लघु उधोग भारती से श्री सुभद्र पापडीवाल अध्यक्ष, घोड़ा निकास रोड व्यापार मण्डल से श्री पप्पू श्रीमाल, सिंधी पंचायत जयपुर से श्री सुनील पारवानी, राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ से श्री जितेश कुमार, श्री श्याम सिंह राजावत, श्री दिग्विजय चौ धरी, 

श्री दशरथ सिंह राठौड, जय बाबा बर्फानी अमरनाथ समिति से अध्यक्ष सुमित बंसल, रामजी घीया, नवनीत शर्मा, श्री यादे शक्ति सेना से अध्यक्ष श्री गंगाराम प्रजापति, युवा अध्यक्ष श्री पुखराज प्रजापति, महिला अध्यक्ष श्रीमती कौशल्या प्रजापति , ढूंढाड़ परिषद जयपुर से श्री विजय पाल कुमावत, श्री राजपूत सभा से अध्यक्ष श्री रामसिंह शेखावत, श्रीमाल वैश्य समाज से श्री गुलाब चंद श्रीमाल, मेहता ग्रुप ऑफ स्कूल एण्ड काॅलेज से श्री राधेश्याम मेहता, श्री रामबाबू मेहता, श्री कानाराम शर्मा, श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, श्री रघुवीर सिंह शेखावत, आकाशदीप ग्रुप ऑफ काॅलेज से डाॅ. एल.सी. भारतीया,

 मीनू भारतीया, श्री मोहन लाल शर्मा, श्री राजू, श्री भंवरलाल , संस्कार संस्थान से श्री लोकेश शर्मा, श्री राजू शर्मा, श्री भागवत सनातन जन सेवा संस्थान से आचार्य गोपाल शरण महाराज, टैगोर ग्रुप ऑफ स्कूल से डॉ. रुचिरा सोलंकी, योग पीस से योगिनी लक्ष्मी, योगिनी अलका, योगी मनीष भाई, योगी अरविन्द, डाॅ. अभिनव जोशी , योग श्रवण, जयपुर चैप्टर ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इण्डिया से अभिषेक गोस्वामी, श्री राहुल शर्मा, श्री रजत कुमार गोयल, श्री दीपक शर्मा, श्री अनिल अग्रवाल, श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री दिनेश शर्मा, ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ ग्रुप से श्री भगवान भारद्वाज एवं डॉ. हेमलता शर्मा, सेंट्रल एकेडमी स्कूल से डॉ. भावना शर्मा, 

मस्ती की पाठशाला से फाउंडर श्री अनुज श्रीवास्तव, निदेशक मीनाक्षी श्रीवास्तव, बोर्ड कमेटी सदस्य श्रीकांत भारद्वाज, गिरीश माथुर, लक्ष्य श्रीवास्तव,आर्स संस्कृति दिग दर्शक ट्रस्ट से कोषाध्यक्ष- प्रशांत शर्मा ,मार्क एक्सप्रेस प्रा.लि. से डायरेक्टर श्री प्रताप सिंह राजपुरोहित, श्री ओम सिंह राजपुरोहित, श्री महिपाल सिंह राजपुरोहित, श्री संजय सिंह, श्री नामदेव समाज से श्री जितेन्द्र टांक, श्री योगेश टांक, श्री जे.पी., श्री कैलाश, श्री रामस्वरूप, श्री रामगोपाल, श्री बंटी, श्री अशोक, सुभविचार संस्था से संस्थापक जितेन्द्र शर्मा, श्री राकेश यादव, श्री जानकी वल्लभ, श्री अंकित गांधी,

 श्री मनीष शर्मा, श्री प्रदीप जैन, श्री अनिल लालावत, श्री निलेश जैन, श्री पवन नाहर, श्री अशोक बापना,रामराज्य चैरिटेबल ट्रस्ट से श्री जगदीश पंचारिया, श्री आर.के. अग्रवाल, श्री विकास सिरोही, श्री प्रितेश माथुर, श्री दिगम्बर जैन महासमिति राजस्थान से श्री निर्मल सोगानी, श्री संजय गोधा, श्री अनिल जैन, श्री प्रतीक जैन, श्री हार्दिक जैन, श्री नवनीत जैन,राजस्थान जैन युवा महासभा से प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप जैन, श्री विनोद जैन, श्री संजय पाण्डया, श्री भारत भूषण जैन, 

श्री चेतन जैन,जयपुर व्यापार मंडल एवं गोपालपुरा व्यापार मण्डल से संरक्षक एवं अध्यक्ष श्री पवन गोयल,पृथ्वीराज नगर जन विकास समिति से अध्यक्ष अनिल माथुर, महासचिव ओमप्रकाश जाखड़, संरक्षक शीशराम चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नानूराम कुमावत,अखिल भारतीय आदि गौड़ ब्राह्मण सभा से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हरगोविन्द गौड़, राष्ट्रीय महामंत्री पं. राजकुमार शर्मा, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री, पं. महेन्द्र गौड़, पं. रमेश चन्द्र गौड, पं. ब्रजकिशोर शर्मा, पं. सुरेश चन्द शर्मा,राजस्थान टेंट डीलर्स एसोसिएशन से श्री रासबिहारी मिश्रा, सूनागरिक समिति से श्री प्रमोद शर्मा, 

श्री बजरंगी यादव, श्री मदन गुर्जर, एड. मनीष शर्मा, श्री रासबिहारी तिवारी, श्री विजय सेन, श्री अशोक गुर्जर, श्री महेश तिवारी, जीवन ज्योति संस्थान से चेयरमैन श्री पवन ऐंचारा, श्री संजय मनोज शर्मा, श्री खेमराज सैनी, श्री जितेन्द्र पमनानी, श्री पीयूष बच्चानी, श्री दादू मंदिर ट्रस्ट जयपुर से पूर्व पार्षद श्री मुकेश शर्मा, श्री मोहन स्वामी, श्री विक्रम स्वामी, एडवोकेट कुलदीप स्वामी, श्री कमल स्वामी, वाल्मीकि समाज से चेयरमैन श्री कमल वाल्मीकि,भारतीय मसीह समाज से प्रदेश महासचिव जोन रॉबिनसन, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ से राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज थोई, दिनेश पाराशर, 

राम मनोहर शर्मा, श्वेता शर्मा, मा. कामाक्षा ज्योतिष शोध संस्थान सवाई माधोपुर से आचार्य पं. ताराचंद शास्त्री, पं. प्रहलाद शर्मा, पं. सुरेन्द्र शर्मा, पं. चंद्रकांत शास्त्री, डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी,लायंस क्लब से श्री तपेश जैन, श्री राज कटारिया, श्री गौरव धामाणी, श्री आलोक छाबरा, श्री मितेश गोडिका,तारा आर्ट पैलेस से श्री ज्योति प्रकाश गौतम, श्री जयेश गौतम, शर्मा डायमण्ड एण्ड ज्वैलर्स से डायरेक्टर पं. श्याम शास्त्री, झखोरेष्वर मार्ग विकास समिति से श्री वरुण शर्मा, श्री वीरेन्द्र चोधरी, श्री विशाल पारीक, श्री रमेश तिवाड़ी, जयपुर नागरिक विचार मंच से श्री आशीष पाराशर, 

श्री राघव पाराशर, श्रीमती तरूणा, श्री गुंजन वशिष्ठ, खेडापति नवयुवक मण्डल, चांदपोल बाजार से संयोजक अंजनी पारीक, पं. विष्णु दत्त शर्मा, हरेन्द्र पारीक, पवन पारीक, विकास पारीक, रामसिंह, कमल नयन, नरेन्द्र सोनी, संजय, मंगल यादव, दीपक पारीक,देवदास आर्ट से श्री चंद्रप्रकाश गुप्ता, नवयुग मंडल सेवा समिति जयपुर से श्री गोविन्द शर्मा, श्री अमित, श्री विकास शर्मा सहित जयपुर की 100 से ज्यादा संस्थानों ने कलराज मिश्र का नागरिक अभिनन्दन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी