रीड एंड लीड फाऊंडेशन का घर घर तिरंगा,हर घर किताब अभियान

० संवाददाता द्वारा ० 
औरंगाबाद - तिरंगा फहराने के लिए जिन महान स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें अवसर प्रदान किया इन के बारे में भी जानना जरूरी है. रीड एंड लीड फाउंडेशन के अध्यक्ष मिर्जा अब्दुल कय्युम नदवी ने छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि मरियम मिर्जा मोहल्ला बाल पुस्तकालय मे 08 अगस्त भारत छोड़ो दिवस, 09 अगस्त क्रांति दिवस के साथ साथ बायजीपुरा इलाके में लाइब्रेरी के सदस्यों और अल हुदा उर्दू हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा मोहल्ले में रैली निकाली गई, स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित पुस्तकों का अध्ययन और 550 किताबों के साथ स्वतंत्रता सेनानियों पर सय्यद नासिर (आंध्रप्रदेश) द्वारा प्रस्तुत स्टिकर वितरण किये गये.
जिस में "तालीमी इंकलाब साप्ताहिक का स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाशित विशेष अंक,दिल्ली से प्रकाशित बच्चों के मासिक" बच्चों की दुनिया," " उमंग," उर्दू दुनिया" शामिल हैं. यह उपक्रम 08 अगस्त से 15 तक अगस्त तक मरियम मिर्जा मोहल्ला बाल पुस्तकालय के अंतर्गत चलने वाले सभी पुस्तकालय में चलाया जाएगा. शहर 35 मोहल्लों, स्कूलों, मस्जिदों में यह बाल पुस्तकालय चलते हैं जिस से 17500 बच्चे जुड़े हुए हैं.. रैली में अल हुदा उर्दू हाई स्कूल की मुख्याध्यापिका शेख नर्गीस, सय्यदा नसरीन कादरी व अन्य शिक्षकों का सहयोग रहा.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी