कंपनी सचिव परिणाम घोषित,वंशिता व गर्वित खंडेलवाल की पहली रैंक

० आशा पटेल ० 
जयपुर |  भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा आयोजित कंपनी सचिव पाठ्यक्रम की प्रोफेशनल प्रोग्राम और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षाओं का परिणाम दिल्ली में घोषित किये गए और देश में संस्थान के सभी कार्यालयों में जारी किये गए । जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष रजत गोयल ने बताया कि गर्वित खंडेलवाल ने एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम के ( नए पाठ्यक्रम ) में जयपुर सेंटर में पहली रैंक और पूरे भारत में पांचवीं रैंक हासिल की है। वंशिता राजोरिया ने प्रोफेशनल प्रोग्राम (पुराने पाठ्यक्रम) में जयपुर सेंटर में पहली रैंक और ऑल इंडिया में नौवीं रैंक हासिल की है|
हर्षिता शर्मा, ममता जैन और देवांशी कंवर ने एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पुराने पाठ्यक्रम) में जयपुर सेंटर में क्रमश: पहली, दूसरी और तीसरी रैंक हासिल की है। गर्वित खंडेलवाल, संध्या बदलानी और टीशा गोयल ने एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के (नए पाठ्यक्रम) में जयपुर सेंटर में क्रमशः पहली, दूसरी और तीसरी रैंक हासिल की है। सुहाना खान, आशीष खान और दामिनी सिंह ने प्रोफेशनल प्रोग्राम के ( नए पाठ्यक्रम ) में जयपुर सेंटर में क्रमश: पहली, दूसरी और तीसरी रैंक हासिल की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी