मेन्स वियर वेडिंग मार्केट में रेमंड लाइफ़स्टाइल को वृद्धि हासिल होने की उम्मीद

० आशा पटेल ० 
जयपुर , रेमंड समूह की जल्द ही सूचीबद्ध होने वाली अलग इकाई रेमंड लाइफ़स्टाइल लिमिटेड “आरएलएल” ने 2027 तक तेज़ी से बढ़ते मेन्स वियर वेडिंग मार्केट में लगभग 7 प्रतिशत बाज़ार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 15 फीसदी चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) का लक्ष्य रखा है। भारतीय मेन्स वियर वेडिंग मार्केट का अनुमानित आकार लगभग 75,000 करोड़ रुपये है और रेमंड 100 वर्षों की विरासत के साथ इस मार्केट में सबसे बड़ी ब्रांडेड कंपनी है। रेमंड लाइफ़स्टाइल लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 में वेडिंग कारोबार से 2550 करोड़ रुपये की बिक्री की है, जिसमें रेमंड की वेडिंग और सेरेमोनियल पोशाक और इसकी भारतीय एथनिक वियर पेशकश एथनिक्स शामिल है।
बढ़ते वेडिंग मार्केट पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में टिप्पणी करते हुए, रेमंड लाइफ़स्टाइल के सीईओ, श्री सुनील कटारिया ने कहा, ‘‘रेमंड ब्रांड की भारतीय वेडिंग मेन्स वियर मार्केट में एक प्रतिष्ठित और मजबूत स्थिति है। यह कहना उचित होगा कि रेमंड सूट के बिना कोई भी शादी पूरी नहीं होती। एथनिक्स ने बाजार में अपनी अलग स्थिति स्थापित कर ली है, इसलिए हम अगले तीन वर्षों में 300 अतिरिक्त एथनिक्स स्टोर के साथ अपनी फिजिकल मौजूदगी को लगभग तीन गुना बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। हमारा मानना है कि हम शादी के सेगमेंट में शानदार वृद्धि हासिल कर सकते हैं, जिससे बाजार में अग्रणी के रूप में हमारी स्थिति काफी मजबूत होगी।
प्योर प्ले कंज्यूमर बिजनेस के रूप में एक फोकस्ड कंपनी के तौर पर आरएलएल ब्रांडेड टेक्सटाइल से जुड़ी अपनी मूल पहचान को मजबूत करने, परिधान के विकास में और तेजी लाने और एथनिक वियर, इनर वियर, स्लीप वियर और इंटरनेशनल रिटेल जैसी नई श्रेणियों के निर्माण के तीन-आयामी एप्रोच पर आगे बढ़ रहा है। आरएलएल देश में अपनी वितरण उपस्थिति बढ़ाने पर भी ध्यान दे रहा है और अगले तीन वर्षों में 650 से अधिक एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट (ईबीओ) स्थापित करने की योजना बना रहा है।

रेमंड भारत में 10वां सबसे मजबूत ब्रांड है, और ब्रांड फाइनेंस द्वारा मान्यता प्राप्त एकमात्र फैब्रिक और परिधान ब्रांड है। ‘द कम्प्लीट मैन’ की चिरस्थायी विरासत से प्रेरित होकर रेमंड हमेशा विश्वास, गुणवत्ता और उत्कृष्टता के रास्ते पर ही आगे बढ़ता रहा है। आरएलएल इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। साथ ही उसी कालातीत भव्यता के साथ पुरुषों के फैशन को आधुनिक बनाने की दिशा मंे प्रयास करना भी जारी रखेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी