छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने संस्कृत विद्या के संबर्धन तथा संस्कृत के माध्यम से छात्र छात्राओं के बीच कौशल उपार्जन करने के लिए प्राच्य विद्या कौशल विकास परिषद गठित की गयी है जिसके सदस्य के रूप में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेडी ,श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति प्रो मुरली मनोहर पाठक तथा कुलपति राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरुपति के कुलपति प्रो जीएसार कृष्णमूर्ति को नामित किया गया है । 

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के सारस्वत सभागार में 28-29 अगस्त तक एक कार्यशाला का आयोजन किया है। इसमें राष्ट्रिय कौशल योग्यता की रुपरेखा तथा उनके पाठ्यक्रम निर्माण पर अनेक विषय विशेषज्ञ विचार करेंगे । इसमें एनिमेशन , मोबाईल गेम डेवेलेवर ,समाचार वाचन, पटकथा लेखन ,मन्दिर संस्कृति तथा उसका प्रबंधन , जैविक कृषि ,सी++ तथा जावा प्रोग्रामिंग ,अभिनय, समाचार उद्घोषणा, ,संगणकजन्य डीटीपी तथा कथावाचक (पुराण प्रवचन ) जैसे बारह विषयों पर चर्चा होना सुनिश्चित है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत