गो सेवा संघ द्वारा संचालित कन्हैया गो शाला का राज्यपाल ने किया अवलोकन
० आशा पटेल ०
जोधपुर। राजस्थान गौ सेवा संघ द्वारा संचालित कन्हैया गौशाला में राजस्थान के राज्यपाल हरी भाऊ किशन राव बागडे , ने गौशाला द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया । राज्यपाल ने गौशाला स्थित कृष्ण भगवान मंदिर में दर्शन किए , राजस्थान गौ सेवा संघ , जोधपुर संभाग के संयोजक राजकुमार भंडारी ने संस्था की जैविक खाद उत्पादन , सीएनजी गैस का प्लांट , गोबर गैस प्लांट , पक्षी चिकित्सालय , गौ सेवा आध्यात्मिक मीटिंग हॉल , पंचगव्य चिकित्सालय एवं संस्था द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी राज्यपाल को प्रदान की ।
जोधपुर। राजस्थान गौ सेवा संघ द्वारा संचालित कन्हैया गौशाला में राजस्थान के राज्यपाल हरी भाऊ किशन राव बागडे , ने गौशाला द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया । राज्यपाल ने गौशाला स्थित कृष्ण भगवान मंदिर में दर्शन किए , राजस्थान गौ सेवा संघ , जोधपुर संभाग के संयोजक राजकुमार भंडारी ने संस्था की जैविक खाद उत्पादन , सीएनजी गैस का प्लांट , गोबर गैस प्लांट , पक्षी चिकित्सालय , गौ सेवा आध्यात्मिक मीटिंग हॉल , पंचगव्य चिकित्सालय एवं संस्था द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी राज्यपाल को प्रदान की ।
गौशाला में स्थित , पश्चिमी राजस्थान के देशी थारपारकर गोवंश को देखकर एवं संस्था की गतिविधियों को देखकर उन्होंने गौशाला की भूरी भूरी प्रशंसा की । कार्यक्रम में संयोजक राजकुमार भंडारी , सुरेंद्र सुराणा , सुरेश मेहता , प्रकाश व्यास , डॉ मनमोहन नागोरी , आनंद पवार , रविंद्र चावला , यश शर्मा सहित कई प्रमुख सहयोगी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ