श्याम देशपांडे की स्मृति में 29वीं श्याम देशपांडे चिल्ड्रन लाइब्रेरी का उद्घाटन

० संवाददाता द्वारा ० 
औरंगाबाद-रीड एंड लिड फाउंडेशन औरंगाबाद द्वारा मनपा सेंट्रल प्राइमरी एंड सेकेंडरी स्कूल हरसुल में मरियम मिर्जा मोहल्ला बाल वाचनालय अभियान के अंतर्गत श्याम देशपांडे की स्मृति में 29वीं श्याम देशपांडे चिल्ड्रन लाइब्रेरी का उद्घाटन प्रसिद्ध लेखक गिरीश मगरे द्वारा किया गया.इस अवसर पर राजहंस प्रकाशन और संडे क्लब द्वारा श्याम देशपांडे की स्मृति में "श्याम देशपांडे ग्रंथसखा पुरस्कार" का पहला पुरस्कार रीड एंड लिड फाउंडेशन के अध्यक्ष मिर्जा अब्दुल कय्यूम नदवी को दिया गया.पुरस्कार ग्यारह हजार रुपये नकद और एक स्मृति चिन्ह के रूप में था।
 इस राशि में से उन्होंने म्युनिसिपल सेंट्रल प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल को श्याम देशपांडे चिल्ड्रन लाइब्रेरी के लिए एक अलमारी और दो सौ किताबें उपहार में दीं। कार्यक्रम में बच्चों को पैसे बचत कर किताबें खरीद कर पढ़ने की आदत डालने के लिए "गुल्लक" SAVE MONEY READ BOOKS के अंतर्गतदो सौ छात्र-छात्राओं को गल्ले का वितरण किया और कहा कि वह गुल्लक में एक महीने तक पैसा जमा करें और इस से किताबें खरीदें. 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधाध्यापिका लोहार मैडम, मुख्य अतिथि श्रीमती शुभांगी देशपांडे,अप्रूव,माधुरी देशपांडे उपस्थित थे. इस अवसर पर लोहार मैडम, गिरीश मगरे, अंकुश लाडके, अप्रूव देशपांडे ने कार्यक्रम में मार्गदर्शन किया,श्रीमती सांगलीकर ने कार्यक्रम का संचालन किया और वैष्णव मैडम ने धन्यवाद व्यक्त किया दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर