मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी ने दिल्ली के सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने पर मंथन किया

० संत कुमार गोस्वामी ० 
 गाजियाबाद -"मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी " की एक बैठक गाजियाबाद में एस० बी० गिरि गोस्वामी राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के आवास पर सम्पन्न हुआ। इस बैठक में जयप्रकाश गिरि - राष्ट्रीय अध्यक्ष,डा० शैलेश कुमार गिरि- प्रदेश अध्यक्ष ( बिहार) , अरविंद गिरि - राष्ट्रीय महामंत्री मुख्य रूप से शामिल हुए। इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव जो आगामी 2025 में सम्पन्न होना है इस बैठक में मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी ने दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारने पर गहन विचार विमर्श और मंथन किया और सभी पदाधिकारियों ने आम सहमति बनाया 

कि मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी में डा० शैलेश कुमार गिरि के पूर्व के राजनीतिक अनुभव और राजनैतिक संगठनात्मक कला की बारीकियों, ओहदे के राजनितिज्ञों से परिचय और मेलमिलाप सहित अन्य कार्यकुशलता को देखते हुए , डा० शैलेश कुमार गिरि को प्रदेश अध्यक्ष बिहार के अतिरिक्त भी राष्ट्रीय अतिरिक्त प्रभार दिये जाने पर सकारात्मक विचार का प्रस्ताव एस० बी० गिरि गोस्वामी ( पूर्व कमिश्नर रेलवे ) प्रधान मुख्य महासचिव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया जैसे राष्ट्रीय संगठन मंत्री, राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी इत्यादि।

इस बैठक में डा० गिरि ने निर्णय लेते हुए प्रस्ताव दिया कि 2 सितम्बर को जंतर मंतर में और ठा० दुष्यंत सिंह - राष्ट्रीय संगठन मंत्री -राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी की राष्ट्रीय कार्यालय इन्द्रापुरम ज्ञानखण्ड 1गाजियाबाद में एक बैठक आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से सम्बन्धित अहम मुद्दों पर करने हेतु निर्णय लिया गया और उसके बाद अगले 8 सितम्बर को दिल्ली या नोएडा प्रेस क्लब में एक अहम बैठक की जाएगी और उसके बाद प्रेसवार्ता में दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों की सशक्त तैयारी व भागीदारी की घोषणा करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी