किया इंडिया ने सेल्‍टोस,सोनेट और कैरेंस के ग्रैविटी ट्रिम्‍स लॉन्च किए

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : एक मिलियन घरेलू बिक्री का आंकड़ा पार करने वाली कार निर्माता, किया इंडिया ने अपने परिचालन के 5 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर कंपनी ने अपने सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल सेल्‍टोस, सोनेट, और कैरेंस के ग्रैविटी वैरिएंट को लॉन्‍च किया। ये नए ट्रिम्स किया के प्रोडक्‍ट्स के प्रीमियम महत्‍व को बढ़ाते हैं, जिससे भारतीय बाजार में ब्रांड की स्थिति और मजबूत होती है।

ग्रैविटी ट्रिम की पेशकश के साथ, किया का प्रमुख मॉडल, सेल्‍टोस अब प्रभावशाली 24 वैरिएंट को पेश कर रहा है। नए लॉन्च किए गए ग्रैविटी वैरिएंट में पेट्रोल G1.5 ग्रेविटी IVT, पेट्रोल G1.5 ग्रैविटी MT और डीजल 1.5L CRDi VGT ग्रैविटी 6MT शामिल हैं। सेल्‍टोस ग्रैविटी ट्रिम में प्रीमियम अपग्रेड की सीरीज है, जिसमें डैश कैम, 10.25” डिजिटल एलसीडी क्लस्टर, ड्राइवर और पास बैठे दोनों यात्रियों के लिए हवादार सीटें, बीओएसई स्पीकर सिस्टम और ऑटो-होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी) शामिल हैं।

ग्रैविटी ट्रिम में 17 इंच के मशीन्‍ड पहिये, चमकदार ब्लैक रियर स्पॉइलर, बॉडी-कलर्ड दरवाजे के हैंडल और एक विशेष ग्रैविटी एम्ब्लेम शामिल है। तीन शानदार रंगों-ग्लेशियल व्हाइट पर्ल और ऑरोरा ब्लैक पर्ल में उपलब्ध, ग्रैविटी ट्रिम को लोकप्रिय एचटीएक्स ट्रिम के ऊपर रखा गया है, जिसमें अधिक शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं जो अपने सेगमेंट में सेल्‍टोस के आकर्षण को और बढ़ाते हैं।

किया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी, सोनेट में अब ग्रैविटी ट्रिम का फीचर्स है, जो सभी तीन पावरट्रेन: G1.2 (5MT), G1.0T (6iMT), और D1.5 (6MT) में उपलब्ध है। HTK+ ट्रिम के ऊपर स्थित, सोनेट ग्रैविटी ट्रिम पर्ल व्हाइट, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और मैट ग्रेफाइट में पेश किया गया है। यह नेवी स्टिचिंग के साथ इंडिगो पेरा सीट्स, एक टीजीएस लेदर नॉब, स्पॉइलर और आर16 अलॉय व्हील्स जैसे स्टाइलिश एडिशन के साथ मौजूद है।

 अतिरिक्त फीचर्स में एक वायरलेस फोन चार्जर, डैश कैम, फ्रंट डोर आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट सीटें, रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट, कप होल्डर्स के साथ एक रियर सेंटर आर्मरेस्ट और ग्रैविटी एमब्लेम शामिल हैं। ग्रैविटी ट्रिम की पेशकश के साथ, सोनेट लाइनअप अब 22 वैरिएंट तक विस्तारित हो गया है, जिससे सेगमेंट में अग्रणी उत्पाद के रूप में इसकी स्थिति और मजबूत हो गई है।

अपने ग्राहक-केंद्रित डिजाइन और 1.5 लाख से अधिक परिवारों के बीच लोकप्रियता के लिए मशहूर कैरेंस को भी ग्रैविटी ट्रिम्स में लॉन्च किया जाएगा। कैरेंस ग्रैविटी ट्रिम एक डैश कैम, सनरूफ जैसी प्रीमियम फीचर से लैस है, जो भारतीय उपभोक्ताओं के बीच एक पसंदीदा फीचर है। साथ ही यह आर्टिफिशिअल ब्लैक लेदर सीटों, एक डी-कट लेदर स्टीयरिंग व्हील, लेदरेट डोर सेंटर ट्रिम्स और आर्मरेस्ट, एलईडी मैप और रूम लैंप, और ग्रैविटी एमब्लेम जैसे फीचर के साथ आता है। प्रीमियम (ओ) ट्रिम के ऊपर मौजूद यह नया वैरिएंट ग्राहकों के लिए और भी अधिक फीचर से लैस और तकनीक से भरपूर विकल्प को सामने रखता है।

ग्रैविटी ट्रिम्स के लॉन्च के बारे में किया इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर जून्‍सु चो ने कहा, "हमारी कारों के लिए भारत का प्यार अतुलनीय है। हम अपने परिचालन के 5 साल पूरे होने का जश्‍न मना रहे हैं और ऐसे में हमें अपने प्रॉडक्ट लाइनअप में ग्रैविटी ट्रिम लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। ये नए ट्रिम्स आराम, विश्वसनीयता और लग्जरी का प्रतीक हैं, जो नए-नए रिक्रिएशनल वाहनों के सेगमेंट में हमारे नेतृत्व को मजबूती देते हैं और मोबिलिटी प्राथमिकताओं को नया आकार दे रहे हैं। इसके अलावा, इन ट्रिम्स में प्रीमियम फीचर्स की रणनीतिक शुरूआत निश्चित रूप से बिक्री को बढ़ाने और हमारे सेगमेंट का विस्‍तार करने में मदद करेगी।”

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी