भरतनाट्यम नृत्यांगना मिशिका निश्चिंतम एकेडमी द्वारा सम्मानित
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - निश्चिंतम डांस एंड म्यूजिक एकेडमी के तत्वाधान में दिल्ली तमिल संगम सभागार में डॉ आचार्या तृप्ति कालरा की शिष्या मिशिका गुप्ता ने अंग्रेत्रम नृत्य प्रस्तुत किया। बाल भारती स्कूल द्वारका दसवीं कक्षा की छात्रा मिशिका द्वारा दक्षिण भारतीय क्लासिकल डांस भरतनाट्यम की विभिन्न शाखाओं की तर्ज पर डेढ़ घंटा नृत्य करते हुए उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
नयी दिल्ली - निश्चिंतम डांस एंड म्यूजिक एकेडमी के तत्वाधान में दिल्ली तमिल संगम सभागार में डॉ आचार्या तृप्ति कालरा की शिष्या मिशिका गुप्ता ने अंग्रेत्रम नृत्य प्रस्तुत किया। बाल भारती स्कूल द्वारका दसवीं कक्षा की छात्रा मिशिका द्वारा दक्षिण भारतीय क्लासिकल डांस भरतनाट्यम की विभिन्न शाखाओं की तर्ज पर डेढ़ घंटा नृत्य करते हुए उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम की मुख्यतिथि कुचीपुड़ी नृत्यांगना मीनू ठाकुर, विशिष्ठ अतिथि डॉ. मनोज (सांस्कृतिक सचिव -शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार), विदूषी रत्ना लहरी, आर. मुकंदन -सचिव दिल्ली तमिल संगम, हरमीत सिंह तथा लेखक प्रो. एस.एस. डोगरा ने प्रतिभावान मिशिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंग्रेत्रम का समापन आचार्या तृप्ति कालरा द्वारा मिशिका के अभिभावक रुचिका गुप्ता एवम नीरज गुप्ता के समक्ष प्रशस्ति प्रदान सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन सुमिरन तथा निहारिका ने किया।
टिप्पणियाँ