स्वच्छता सेवा सफाई अभियान अरना पंचायत से शुरू


० संत कुमार गोस्वामी ० 
छपरा / मसरख अरना पंचायत में स्वच्छता ही सेवा को लेकर बड़वा घाट बाजार पर कैंप लगागर स्वच्छता को लेकर जानकारी दी गई ।  मसरख प्रखंड विकास पधाधिकारी पंकज कुमार के साथ कई लोगो ने झाड़ू लेकर सफाई करते अपने क्षेत्र में लोगो को संदेश दिए सफाई बहुत जरूरी है । सफाई जीवन के लिए बहुत जरूरी है । इस अभियान में गंदा नाला ,कूड़ा कचरा सफाई की जाएगी ।अभियान के दौरान पंचायत के सार्वजनिक स्थलों स्कूल की साफ-सफाई, ,स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैली, जन भागीदारी से स्वच्छता अभियान, स्वच्छता संवाद, जन समुदाय के सहभागिता से श्रमदान कर साफ-सफाई की गई
सफाई कर्मी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए अपने पदाधिकारी से इस अभियान से सफाई के लिए हामी भरे । यह अभियान 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलेगा । इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार , प्रखंड समन्वक नितेश कुमार सिंह , शिक्षक नेता संतोष सिंह , अरना पंचायत मुखिया अनिल ठाकुर ,संजय कुमार अरना पर्यवेक्षक मनीष कुमार , बागरा रंजन कुमार , कर्ण कुदरिया दीपक कुमार ,राजेंद्र सिंह ,विक्की , पूनम , प्रियका कुमारी , जूली कुमारी , दिलीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी