ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत
० इरफ़ान राही ०
नयी दिल्ली - दक्षिण पश्चिम ज़िला,थाना सागर पुर स्थित अमन कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें ईद ए मिलाद उन नबी के अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों को मुबारकबाद दी गई। इस अवसर पर थाने का पदभार संभालने वाले नवनियुक्त एस एच ओ दिनेश कुमार का सभी अमन कमेटी के सदस्यों ने फूलमाला पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी सभी को मुबारकबाद पेश की और हज़रत मोहम्मद साहब के संदेश को मानने व आपके तरीक़े पर चलने की बात कही उन्होंने क्षेत्र में होने वाले जूलूसे मोहम्मदी व जलसे में भाईचारा व सद्भावना को मजबूत करने की बात कही । अमन कमेटी के सदस्य पत्रकार तथा सामाजिक कार्यकर्ता इरफ़ान राही ने ईद ए मिलाद उन नबी और हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और नात शरीफ और हिंदी दिवस पर कविता प्रस्तुत की। वरिष्ठ सदस्य सोमेंद्र सोलंकी ने भी शायरी करके एस एच ओ का स्वागत किया व बंधाई दी ।इस मौक़े पर अमन कमेटी के सदस्य इरफ़ान राही, रियाज़ अंसारी, अनीस सैफी, सोमेंद्र सोलंकी , मोहम्मद हसमुल्लाह, भगवान तिवारी, निशा , शम्स तबरेज़,प्रकाश शर्मा, रणसिंह चौधरी, अज़ीज़ अहमद, मौलाना साहब, सन्नी कुमार, पिंटू शर्मा आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ