घर की बगिया में बुज़ुर्गों का होना,अमृत के समान

० आशा पटेल ० 
जयपुर : सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग में बिजिनर्स ग्रुप के लिए ग्रैंडपेरेंट्स डे का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के नन्हें छात्रों द्वारा जब दादा-दादी के चरणों में उत्तम प्रणाम की प्रस्तुति दी गई l ग्रैंड पेरेंट्स का स्वागत तिलक लगाकर व वेलकम कार्ड देकर किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा णमोकार मंत्र व प्रार्थना की प्रस्तुति से हुई l रंगारंग कार्यक्रम पेश करते हुए छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी परफॉर्मेंस से सबको प्रभावित कर दिया l
उनकी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गीत ,कविता ,श्लोक, दोहे व डांस का अनोखा मिश्रण था l छात्रों की प्रस्तुतियों के पश्चात ग्रैंड पेरेंट्स के लिए भी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया l जिनमें क्ले मोल्डिंग, कलरिंग , टियरिंग एंड पेस्टिंग, ईयर बड पेंटिंग इत्यादि का समावेश था l ग्रैंडपेरेंट्स ने अंताक्षरी जैसे खेल में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l उनका उत्साह देखते ही बन रहा था l मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल कमलजीत यादव ने सभी ग्रैंडपेरेंट्स को धन्यवाद दिया व जीवन में दादा -दादी और नाना - नानी के महत्व को बताया  l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"