फिक्की फ्लो ने समग्र सेवा संघ में किया वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की 1,111 पेड़ लगाने की महत्वाकांक्षी पहल के तहत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर 2024-25 की अध्यक्षा रघुश्री पोद्दार द्वारा किया गया। राजस्थान समग्र सेवा संघ, दुर्गापुरा स्थित गांधी संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम में 150 पेड़ लगाए गए, जिससे चैप्टर अपने हरित और अधिक स्थायी पर्यावरण के लक्ष्य के करीब पहुंचा।
कार्यक्रम की शुरुआत समिति सदस्य श्रीमती परिना जैन द्वारा हुई, जिसके बाद रघुश्री पोद्दार ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित किया और पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सामुदायिक सहभागिता की अपनी दृष्टि साझा की। उन्होंने इस महत्वपूर्ण पहल में सभी प्रतिभागियों के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
 इस अवसर पर 12 वर्षीय पर्यावरण योद्धा सावी की उपस्थिति थी, जो पेड़ों के संरक्षण के प्रति समर्पित हैं। सावी ने डोल का बाग जंगल को प्रस्तावित फिनटेक पार्क से बचाने के लिए अथक प्रयास किए हैं, जिसके परिणामस्वरूप परियोजना पर स्थगन आदेश मिला है।
सावी, जो वर्तमान में कक्षा 8 की छात्रा हैं, ने अपनी प्रेरणादायक यात्रा को सभी के साथ साझा किया। उनका मानना है कि "पेड़ हमारे जीवन हैं" और उन्होंने कई मंचों पर जागरूकता फैलाने का काम किया है। श्रीमती रघुश्री पोद्दार ने सावी की साहस और इस महान कार्य के प्रति समर्पण के लिए उनका सम्मान किया । फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की उपाध्यक्षा वृंदा कोठारी ने एक क्विज़ सत्र का संचालन किया, जिसमें 25 बच्चों सहित सभी उपस्थित लोगों ने भाग लिया। 

वृक्षारोपण अभियान सामूहिक और आनंदमय अवसर रहा, जिसमें समग्र सेवा संघ सदस्यों, एम एन आई टी के पूर्व प्रो श्री गोपाल मोदानी, पीयूसीएल की कविता श्रीवास्तव , वसंत हरियाणा,समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह, पूर्व अध्यक्षा, फ्लो सदस्यों और स्थानीय समुदाय ने मिलकर 150 पेड़ लगाए। फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर कार्य करता रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी