शहर में खुली दी राज.अर्बन को ऑपरेटिव बैंक की शाखा

० आशा पटेल ० 
जयपुर। दी राजस्थान अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की चांदपोल बाज़ार की नई शाखा, ( रोलीवाल भवन,खजाने वालो का रास्ता )का उदघाटन मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष,राजस्थान के कर कमलों द्वारा हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में गौतम कुमार दक सहकारिता मंत्री,राजस्थान, उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप मे जीतू वर्मा (जो जो) फिल्म अभिनेता, डा.निहारीका राईजादा (फिल्म अभिनेत्री एवम् मिस इंडिया), और रामप्रसाद (धर्म जागरण समन्वय) की उपस्तिथि रही।
बैंक के अध्यक्ष कृष्ण कुमार टाक ने बताया कि यह बैंक सहकारिता क्षेत्र के सबसे पुराने बैंकों में से एक है, जो वर्ष 1961 से कार्य कर रहा है। बैंक वर्ष 2010 से ही पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत है। राज्य के सहकारी क्षेत्र के बैंकों में यह पहला बैंक है, जिसने core banking solution (CBS) पर कार्य करना प्रारम्भ कर दिया था।
बैंक वर्तमान में ग्राहकों को उनकी जमाओं पर अधिकतम ब्याज का भुगतान कर रहा है।बैंक विगत 5 वर्षों से निरंतर लाभ अर्जित कर रहा है। 

राजस्थान अरबन कोआपरेटिव बैंक गृह निर्माण, उद्योग -व्यवसाय , नए एवं पुराने वाहन क्रय करने, विद्यार्थियों की शिक्षा आदि सभी आवश्यकताओं के लिए ऋण प्रदान करता है। बैंक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र के उद्यमों के लिए ऋण प्रदान कर निम्न आय वर्ग के उद्यमियों को सहायता प्रदान करता है। बैंक में स्वयं सहायता समूहों के लिए भी राज्य सरकार की योजनाओं के तहत खाते खोले जाते हैं। बैंक में ग्राहकों के लिए लाॅकर सुविधा भी उपलब्ध है। यह नई शाखा सभी आधुनिक सुविधाओं से सम्पन्न खोली गई है। बैंक एक दीर्घकालीन दृष्टि के साथ काम कर रहा है, जिसके तहत भविष्य में ऐसी लगभग 100 शाखाएं खोलकर जन सामान्य, खास कर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उनकी बैंकिंग आवश्यकताओं की सुविधा उपलब्ध करवाना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी