बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा अंतर अंचल संगीत, नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर - बैंक ऑफ़ बड़ौदा के जयपुर अंचल द्वारा बैंक की 'बड़ौदा अनुभूति' पहल के अंतर्गत 'अंतर-अंचल संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता' आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना, जयपुर में तीन दिनों तक आयोजित की गई जिसमें बैंक के सभी अंचलों तथा प्रधान एवं कॉर्पोरेट कार्यालय की कुल 24 टीमों ने एकल-गीत, युगल गीत, एकल नृत्य, समूह नृत्य, वाद्य यंत्र क्षेत्रों में प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के रूप में प्रसिद्ध संगीत एवं नृत्य विशेषज्ञ पंडित राजेन्द्र कुमार राव, रामलाल शर्मा एवं सुरभि चंदानी को आमंत्रित किया गया था।

 प्रतियोगिता के सभी श्रेणियों में से श्रेष्ठ 7 टीमों का चयन किया गया। इन टीमों में से श्रेष्ठ तीन टीमों के अलावा सभी वर्गों में से पीपल्स च्वाइस अवार्ड और मोस्ट डिसिप्लीन अंचल और बेस्ट कॉस्ट्यूम टीम का भी चयन किया गया। विभिन्न श्रेणियों में विजेता टीमों में नॉर्थ ईस्टर्न, कोलकाता, मुंबई, रायपुर आदि टीमों ने विजेता का खिताब जीता। इस अवसर पर बैंक के उप महाप्रबंधक बृज मोहन मीना, क्षेत्रीय प्रमुख दीपक कुमार सिंह एवं उप महाप्रबंधक एस. के. बिरानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम सभी विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी