रोटरी क्लब जयपुर पर्ल द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय में रक्तदान शिविर
जयपुर | रोटरी क्लब जयपुर पर्ल द्वारा दी बार एसोसिएशन जिला एवं सत्र न्यायालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | शिविर में एसएमएस हॉस्पिटल व स्टेट गवर्नमेंट हॉस्पिटल की डॉ त्रिलोक चंद व डॉ शाहरुख टीम ने शिविर से 153 यूनिट रक्त एकत्रित किया | कार्यक्रम में दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट पवन कुमार शर्मा,सचिव राजकुमार शर्मा व एसोसिएशन के अन्य सदस्य ने सहयोग दिया |
शिविर को SBI बैंक द्वारा प्रायोजित किया गया |
शिविर को SBI बैंक द्वारा प्रायोजित किया गया |
कार्यक्रम समिति के सदस्य एडवोकेट राजकुमारी रावत ,अमिता किराड एडवोकेट, विप्रा खत्री ,तनु वर्मा ने व्यवस्थाएं संभाली | रोबिन हुड आर्मी ने वोलेंटीअर का कार्य किया | एडवोकेट रजनीश गौड ने रक्तदान शिविर के बाद पूरे अल्पाहार की व्यवस्था की | रोटरी क्लब पर्ल की अध्यक्ष अनुराधा शर्मा व सचिव अंजना वर्मा ने बताया कि यह शिविर हर साल लगाया जाता है|
टिप्पणियाँ