ओरिएंट इलेक्ट्रिक का स्टेला नियो एमसीबी रेंज के साथ स्विचगियर बाजार में उतरा


० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने मास प्रीमियम सेगमेंट में मिनिएचर सर्किट ब्रेकर (एमसीबी) की स्टेला नियो रेंज को लॉन्च करके अपने स्विचगियर पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। बेहतर सुरक्षा, इंस्टॉलेशन में आसानी, टिकाऊपन के साथ शानदार प्रदर्शन के चार अहम पहलुओं को ध्यान में रख कर डिज़ाइन किया गया यह नया स्टेला नियो एमसीबी बेहतरीन विद्युत सुरक्षा और विश्वसनीयता का वादा करता है। यह लॉन्च कंपनी के भारत के तेजी से बढ़ते लो-वोल्टेज स्विचगियर बाजार में अपनी स्थिति को सशक्त करने की योजना का हिस्सा है।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड के एमडी और सीईओ रवींद्र सिंह नेगी ने बताया कि, “हमारा फोकस हमेशा सबसे बढ़िया क्वॉलिटी के स्विचगियर प्रोडक्ट्स देने पर रहा है जो भारतीय उपभोक्ताओं की विद्युत सुरक्षा से जुड़ी सभी जरूरतों के हिसाब से बने हों। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने एमसीबी की हमारी नई स्टेला नियो रेंज को लॉन्च किया है जिसमें सुरक्षा और परफार्मेंस दोनों को और भी बेहतर करने के लिए उन्नत टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। 

हमने अपने नोएडा प्लांट में एक नई प्रोडक्शन लाइन को भी जोड़ा है, जो एमसीबी के लिए अत्याधुनिक ऑटोमेटिक कैलीब्रेशन और जांच प्रणाली से लैस है। हमारा फोकस अपने स्विचगियर बिज़नेस को लगातार मज़बूत करने पर रहा है, जिसके लिए हम निरंतर बेहतरीन गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं और साथ ही साथ केटेगरी इन्फ्लुएंसर्स के साथ मिलकर उपभोक्ता जागरूकता को भी बढ़ा रहे हैं।”

ओरिएंट स्टेला नियो एमसीबी में सुरक्षा और प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए उन्नत फीचर्स शामिल हैं। इसमें 10,000A (10kA) की उच्च शॉर्ट सर्किट ब्रेकिंग क्षमता है, और ऊर्जा का भी कम नुकसान होता है, जो सभी बड़े इलेक्ट्रिकल उपकरणों के लिए उपयुक्त है। इसके आर्क शमन उपकरण में 13 प्लेटें हैं जो विद्युत आर्क को तुरंत बुझा देती हैं, जिससे एमसीबी और भी सुरक्षित और विश्वसनीय हो जाती है। इसी के साथ स्टेला नियो एमसीबी की एक और दिलचस्प विशेषता है,

 साइड चैनल वेंटिलेशन, जो इसे ठंडा रखती है और बिना मतलब की ट्रिपिंग को रोकती है साथ ही इसके बेहतर ढंग से काम करने में सहायक होती है। इतना ही नहीं इससे इसकी जीवन-अवधि भी बढ़ती है। इसके अलावा, इसमें दी गई दो-पोजिशन वाली डिन रेल क्लिप इसे इंस्टॉल करने में और हटाने में बहुत सहायता करती है, जिससे इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया सुरक्षित और कम समय में हो जाती है।

6ए से 63ए तक रेटेड करंट रेंज के साथ ओरिएंट स्टेला नियो एमसीबी अलग -अलग ज़रूरतो के अनुरूप अलग- अलग कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हैं - जिसमें सिंगल पोल, सिंगल पोल और न्यूट्रल, डबल पोल, थ्री पोल, न्यूट्रल के साथ थ्री पोल और फोर पोल आदि शामिल हैं। ओरिएंट इलेक्ट्रिक भारत में कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स के लिए एक विश्वसनीय ब्रांड है, जो पंखे, होम अप्लायंसेज़, लाइटिंग, स्विचेस, स्विचगियर और वायरिंग एक्सेसरीज़ का विविध पोर्टफोलियो पेश करता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी