सनातन समस्या नहीं समाधान है : स्वामी चिदानंद सरस्वती

० आशा पटेल ० 
जयपुर। सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सिखाता है ,प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है । उन्होंने विद्यार्थियों से कहा की आपको नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना चाहिए । यह स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जय श्री पेडीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन द्वारा आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया।
समारोह में जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का अभिनंदन जय श्री पेडीवाल स्कूल के निदेशक आयुष पेडीवाल द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि ब्रह्माकुमारी बी के सुषमा, बी के चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया।
स्वामी के आगमन पर उनका सनातन जय घोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू, गोविंद अग्रवाल, शुभांगी विजयवर्गीय, दीपक बेदिल, अमित श्रीवास्तव एवं चेतराम सहित सैकड़ों सनातन धर्म प्रेमियों ने स्वागत किया। समारोह के आयोजक संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने कहा कि स्व. खुशाली विजयवर्गीय की स्मृति एवं ईश्वरीय प्रेरणा से पल्लवित इस संस्थान के तहत हम जन सहभागिता एवं जन जागरण के माध्यम से घर-घर योग, 

घर-घर गीता, घर-घर अग्निहोत्र, घर-घर सात्विक भोजन और घर-घर संस्कार पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे इसके तहत वार्ड स्तर पर निर्धारित कार्य योजना बना विचार गोष्ठीयो, योग शिविरों एवं संतों के सत्संग आयोजित करवाने के प्रयास फाउंडेशन करता है जिससे भारत को विश्व गुरु बनाने में हम सब अपना योगदान दे पाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"