विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीज एसोसियेशन भवन में जीएसटी पर सेमिनार आयोजित

० आशा पटेल ० 
जयपुर | विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीज एसोसियेशन भवन में जीएसटी पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में जगदीश सोमानी, अध्यक्ष व पुष्प कुमार स्वामी, महासचिव, व समस्त कार्यकारिणी विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीज एसोसियेशन ने कार्यक्रम में पधारे अधिकरियों का स्वागत किया। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, फोर्टी कार्यकारी अध्यक्ष व महासचिव राजस्थान चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री डाॅ. अरूण अग्रवाल द्वारा मंच का संचालन किया गया |उन्होंने अपने भाषण में नवीनतम जीएसटी परिवर्तनों और उनके निहतार्थो का विष्लेषण किया गया|

अध्यक्ष जगदीश सोमानी ने कहा कि जीएसटी विभाग ने अभी हाल ही 53 वीं और 54 वीं बैठक में कई बदलाव किये है, जिसकी जानकारी विभाग के अधिकारी हमें अवगत करायेगे व व्यापार एवं व्यवसाय में आने वाली जीएसटी से संबंधित सभी समस्याअेां का निराकरण करेगें साथ ही संस्था के सदस्य उद्यमियों को जीएसटी विभाग की सुविधाओं का लाभ मिले एवं नई नई जानकारी प्राप्त होती रहे। जीएसटी सें संबंधित जानकारी से अवगत कराने हेतु विभिन्न सत्र एवं कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होता रहना चाहिए।सोमानी ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम दुनियाभर के देशों की आर्थिक वृद्धि और विकास में महत्वपूर्ण भुमिका निभाता है। संयुक्त राष्ट्र के आंकडों से पता चला है कि एमएसएमई कई अर्थव्यवस्थाओं की रीढ है।

जीएसटी विभाग से आये महेन्द्र रंगा साहब, मुख्य आयुक्त जीएसटी, सी के जैन साहब, प्रधान आयुक्त जीएसटी, गौरव सिन्हा साहब, आयुक्त अपील्स, सुजाता प्रियदर्षनी, आयुक्त ऑडिट दिनेश सिंह देवल , अतिरिक्त आयुक्त, जीएसटी, बबनीत तूली, अतिरिक्त आयुक्त, जीएसटी, जयपुर जोन ने जीएसटी में किये गये बदलाव एवं विविध योजनाओं की जानकारी प्रदान की । उन्होंने नियोक्ता एवं जीएसटी विभाग के क्या दायित्व है से अवगत कराया, जीएसटी विभाव द्वारा दी जा रही ऑनलाईन सेवाओं जैसे अनुपालना, ऑनलाईन दावे प्रस्तुत किया जाना संयुक्त घोषणा पत्र द्वारा संशोधन कराना, प्रिंसिपल नियोक्ता पोर्टल पर विस्तार से बताया।

पुष्प कुमार स्वामी, महासचिव ने कहा कि इस कार्यक्रम से जीएसटी एवं व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने हेतु विभिन्न लाभकारी जानकारी जैसे नवीनतम जीएसटी के बारे में जानकारी,अपने व्यवसाय पर पडने वाले प्रभाव को समझने एवं जीएसटी से संबंधित शंकाओं को समझने का लाभ प्राप्त हुआ एवं व्यवसाईयों के सामने आने वाली समस्याओं का भी समाधान किया गया। जीएसटी विभाग के इस सेमिनार में संस्था के पदाधिकारी निर्मल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुशात गोयल, उपाध्यक्ष, बाबुलाल शर्मा, वरिष्ठ संयुक्त सचिव, आशीष सहरिया, संयुक्त सचिव, राजेश पोद्दार, कोषाध्यक्ष व राजस्थान स्टील चैम्बर के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्यगण व उद्यमीगण मौजूद रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत