दिल्ली में नए झारखंड भवन का CM हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

० आनंद चौधरी ० 
नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब लेन में, गोल मार्केट के पास 108 करोड़ की लागत से बने नये झारखंड भवन का आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया। भव्य सांस्कृतिक समारोह के साथ संपन्न इस उद्घाटन कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन सहित झारखंड सरकार के कई मंत्री और सांसद मौजूद रहे। इस भवन से भारत सरकार के सभी मुख्य कार्यालय, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, केंद्रीय सचिवालय, की दूरी मात्र चार से पांच किलोमीटर है। कनॉट प्लेस मात्र एक किमी की दूरी पर है।
नया झारखंड भवन प्रथम श्रेणी के गेस्ट हाउस की तरह सुसज्जित है। इसमें दो बेसमेंट और आठ मंजिल है। भूतल में करीब 102 कार पार्किंग की व्यवस्था है। ग्राउंड फ्लोर में रिसेप्शन, लॉबी, 120 लोगों की क्षमता का डाइनिंग हॉल और जिम है। पहले तल पर मुख्यमंत्री और स्थानिक आयुक्त के कार्यालय कक्ष के साथ 90 सीटों का कांफ्रेंस हॉल है। दूसरे, तीसरे और चौथे तल पर 45 गेस्ट रूम की व्यवस्था है। पांचवें व छठे तल पर आठ-आठ यानी कुल 16 वीआइपी सूइट हैं। सातवें तल पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ ही दो वीवीआइपी सूइट रूम हैं।

इस भवन का भूमि पूजन 18 जनवरी 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और तत्कालीन राज्यपाल और वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था। 5606 स्क्वायर मीटर में बने इस भवन में झारखंड की संस्कृति की झलक दिख रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि राजधानी दिल्ली में, वसंतकुंज इलाके में झारखंड भवन पहले से मौजूद है लेकिन वो भवन काफी छोटा है और भारत सरकार के कार्यालयों से दूर है। इसलिए इस भवन की काफी उपयोगिता साबित होने वाली है। यह भवन झारखंड के लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगा। यहां झारखंड के लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। इससे वे अपने काम आसानी से कर पाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी