Delhi आर्टोग्राफी स्टूडियो द्वारा वार्षिक कला प्रदर्शनी

० योगेश भट्ट ० 
New Delhi : आर्टोग्राफी स्टूडियो द्वारा प्रदर्शनी स्टुडियो के छात्रों की प्रतिभाओं का प्रदर्शन है। इस में 200 से अधिक प्रदर्शित कलाकृतियाँ, डिजिटल और पारंपरिक शैलियों का एक अनूठा मिश्रण हैं, जो आधुनिक युग में कला की गतिशील और विकसित प्रकृति को दर्शाती हैं। इस कला प्रदर्शनी में स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर वरिष्ठ प्रतिभागियों तक की रचनात्मक और शैक्षणिक कार्यों की एक विविध श्रृंखला शामिल की गई है, जो 54 छात्रों के अपने शिल्प के प्रति जुनून और समर्पण को दर्शाती है।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रो.राजीव लोचन द्वारा किया गया जो कला के क्षेत्र में प्रख्यात व्यक्तित्व और नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए) नई दिल्ली के पूर्व निदेशक द्वारा किया गया । इस अवसर पर आर्टोग्राफी स्टूडियो के संस्थापक और निदेशक विजय कुमार भी उपस्थित थे । उनके मार्गदर्शन से ही छात्रों को अद्भुत कौशल सीखने और उन्हें इस स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर मिला । उनका मानना है की यह कार्यक्रम केवल एक प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि हमारे छात्रों की कलात्मक यात्रा का उत्सव है, जिन्होंने हर कलाकृति में अपनी प्रतिभा का भरपूर उपयोग किया है। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में सुश्री संतोष जैन वाईस प्रेसीडेंट आइफैक्स,सुश्री रिम्से चोपड़ा असिस्टेंट प्रोफेसर कालेज आफ़ आर्ट नई दिल्ली तथा प्रगति अग्रवाल आर्ट क्युरेटर उपस्थित थीं।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी