आर्च कॉलेज के दीक्षांत समारोह में 120 छात्रों को सर्टिफिकेट व मेधावी छात्रों को मिला सम्मान

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जयपुर के आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस में 22वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में 120 छात्रों को सर्टिफिकेट साथ ही मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्रेयॉन्स एडवरटाइजिंग के डायरेक्टर, अजय चोपड़ा मुख्य अतिथि थे। आशीष काला, चेयरपर्सन, आईआईआईडी, जयपुर रीजनल चैप्टर, सुनीत जैन, प्रेजिडेंट फोरहेक्स, आलोक सोंखिया , जयपुर ज्वेलर एसोसिएशन के प्रेजिडेंट खास मेहमान थे ।
22वें दीक्षांत समारोह में बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन, मास्टर्स ऑफ़ डिज़ाइन एंड एन्त्रेप्रेंयूरशिप इन फैशन, ज्वेलरी, इंटीरियर्स, कम्युनिकेशन और प्रोडक्ट डिज़ाइन जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों को प्रमाण पत्र से नवाज़ा गया ।छात्रों को सम्बोधित करते हुए क्रेयॉन एडवरटाइजिंग के निदेशक अजय चोपडा ने कहा, "मूल विचार दृढ़ संकल्प से उत्पन्न होते हैं और हर कार्य में समय सीमा का पालन आवश्यक है। याद रखें, भाषा डिज़ाइन है और डिज़ाइन भाषा है, ये मिलकर एक बेहतर कल बनाने की शक्ति रखते हैं।" उन्होंने छात्रों को बताया कि डिज़ाइन केवल एक कौशल नहीं है बल्कि यह एक दृष्टिकोण है जो जीवन के हर क्षेत्र में लागू होता है।

 " सुनीत जैन, प्रेजिडेंट फोरहेक्स ने कहा , "अपनी कमजोरियों को पहचानें और ऐसे प्रोजेक्ट्स पर न जाएं जिनमें आत्मविश्वास न हो। टीम निर्माण पर जोर देते हुए उन्होंने जयपुर को एक आदर्श शहर बताया, जो वस्त्र उद्योग ,ज्वेलरी,स्टोन ,आर्किटेक्ट,हस्तशिल्प,फेशन , आर्ट और विरासत के लिए नवोन्मेषी जमीन है।"आईआईआईडी जयपुर रीजनल चैप्टर के चेयरपर्सन, आशीष काला ने कहा, “डिजाइनर्स के साथ-साथ हमें स्टोरी टेलर्स भी बनना चाहिए। हमारे डिज़ाइन अंत उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी होने चाहिए। धैर्य एक कुंजी है, और मेहनत जरूरी है। "जयपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, आलोक सोंखिया ने कहा, "ज्वेलरी डिजाइनिंग केवल कला नहीं है बल्कि यह एक संस्कृति और धरोहर का प्रतीक है। आप युवा डिजाइनर्स को इस धरोहर को आगे बढ़ाने का अवसर मिला है। हर आभूषण एक भावनात्मक जुड़ाव दर्शाता है और इसे सही तरीके से प्रस्तुत करना महत्वपूर्ण है।"

समारोह के दौरान आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस की संस्थापक और निदेशक अर्चना सुराणा ने कहा “ हमारे छात्रों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि वे आर्च में अर्जित कौशल और ज्ञान के साथ अपने पेशेवर सफर की शुरुआत कर रहे हैं। जब हमारे छात्र उद्योग में कदम रखेंगे तो हमें विश्वास है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सार्थक योगदान देंगे और भविष्य में सफल बनेंगे।”इस अवसर पर उत्कृष्ट छात्रों को उनके शैक्षणिक वर्ष में असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। फैशन डिज़ाइन प्रोग्राम से अनुष्का खेमानी और सुशिला ने बेस्ट स्टूडेंट इन ओवरॉल परफॉरमेंस का सम्मान प्राप्त किया।

 इंटीरियर डिज़ाइन कोर्स में राशी शर्मा, विशाल अग्रवाल, श्रेया भूतरा और शुभांगी अग्रवाल ने भी बेस्ट स्टूडेंट इन ओवरॉल परफॉरमेंस के सम्मान की प्राप्ति की। इसके अलावा ज्वेलरी डिज़ाइन प्रोग्राम में रूपल चौधरी को मोस्ट इनोवेटिव स्टूडेंट के ख़िताब से नवाज़ा गया। साथ ही कई स्टाफ सदस्यों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हितेन नूनवाल, फैशन डिज़ाइन और फाउंडेशन स्टडीज के डिप्टी हेड को "एम्पॉवर अवार्ड" प्रदान किया गया। शीतल करमचंदानी, एचआर और एडमिन मैनेजर को "को-क्रिएट अवार्ड" और कैलाश कलोट, एडमिन सपोर्ट को "इवोल्व अवार्ड" से नवाजा गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

आपकी कहानी क्या है..? थीम पर जामिया मिलिया इस्लामिया‌ में प्रोग्राम

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद की 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ