मंगलम ग्रुप ने राइजिंग राजस्थान में 5000 करोड़ का किया एमओयू

० आशा पटेल ० 
जयपुर | राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्मेंट समिट के तहत नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग की ओर से अरबन सेक्टर की ओर से जयपुर में प्री-समिट हुई। इसमें प्रदेश के शहरों के विकास पर 76400 करोड़ रूप्ए के एमओयू किए गए। समारोह में 45315 करोड़ रूपए के निवेश के लिए बड़े निवेशकों के साथ पूर्व हस्ताक्षरित 25 एमओयू का आदान-प्रदान किया गया । इस दौरान 7 हजार 901 करोड़ रूपए के निवेश के एमओयू से जुड़े निवेशक व उनके प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

समारोह में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, यूडीएच के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया एवं मंगलम ग्रुप के चेयरमैन एन.के. गुप्ता, ग्रुप के निदेशक अजय गुप्ता, संजय गुप्ता मौजूद थे। मंगलम ग्रुप ने राइजिंग राजस्थान में सरकार के साथ एक 5000 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किये है जिससे राज्य में विकास की दिशा को तीव्र गति मिलेगी। मंगलम ग्रुप व्यावसायिक के साथ साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को भी बखुबी निभाता रहा है। इसमें चार होटल होंगे जिसमें दो होटल 250-250 रूम दिल्ली रोड़ पर, 

एक जगतपुरा स्थित पिंकवॉक में 150 रूम एवं एक अजमेर रोड़ स्थित वेस्ट वे हाइट में 100 रूम का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया है। बगरू-महलां अजमेर रोड़ पर 2000 बीघा इंटिग्रेटेड इण्डस्ट्रियल टाउनशिप में डवलपमेन्ट प्रारम्भ कर दिया गया हैं जिसमें कि इण्डस्ट्रियल हब, आई.टी. पार्क, कॉमर्शियल काम्पलेक्स, रेजीडेन्सीयल प्लॉट, विलाज, फार्महाउस, होटल, रिजॉर्ट, मेडिकल कॉलेज, एजुकेशनल हब इन सभी क्षेत्र में डवलमेंट का कार्य किया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

आपकी कहानी क्या है..? थीम पर जामिया मिलिया इस्लामिया‌ में प्रोग्राम

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद की 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ