जे पी जयंती और डा लोहिया पुण्यतिथि पर समतामूलक समाज बनाने पर हुआ मंथन

० आशा पटेल ० 
जयपुर । लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती व डॉक्टर लोहिया की पुण्यतिथि पर सम्पूर्ण क्रांति व सप्त क्रांति की वर्तमान समय पर परिचर्चा का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमकृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसन्त हरियाणा ने बताया कि इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने कहा कि जयप्रकाश नारायण की सम्पूर्ण क्रांति व लोहिया की सप्त क्रांति उद्देश्य समतामूलक समाज की स्थापना के लिए प्रत्येक प्रकार की गैर बराबरी को समाप्त करना था।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि दुनिया मे जो निरन्तर अशांति हो रही है उस अशांति व युद्ध को रोकने के लिए भी सम्पूर्ण क्रांति व सप्तक्रांति के आदर्शों को ना केवल प्रत्येक भारतवासी बल्कि पूरी दुनिया को अपनाना होगा। इस अवसर पर सवाई सिंह, राहुल टेकचंद, ममता जेटली,शब्बीर अहमद,सुमित्रा चौपड़ा, उपेन्द्र शंकर, नन्दकिशोर स्वर्णकार,धर्मवीर कटेवा,विष्णुदत्त शर्मा,विमल चौधरी, राजेन्द्र कुंभज, सहित अनेक वक्ताओ ने अपने विचार व्यक्त किए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

आपकी कहानी क्या है..? थीम पर जामिया मिलिया इस्लामिया‌ में प्रोग्राम

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद की 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ