विश्व मोहन भट्ट को ‘ नौलखा सृजन लाइफ टाइम अचीवमेंट’ अवार्ड

० आशा पटेल ० 
जयपुर। बॉलीवुड और शास्त्रीय संगीत जगत के नामी सितारे नितिन मुकेश और मोहनवीणा वादक पं. विश्व मोहन भट्ट ने जयपुर केे बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सुर, लय और ताल के साथ साथ भावों का भी अनूठा मंजर रचकर मौजूद सैकड़ों लोगों को अपना मुरीद बना लिया। नितिन मुकेश ने एक ओर जहां उनके और उनके पिता स्व. मुकेश के गाए सुपर हिट गीतों से संगीत प्रेमियों को अपना मुरीद बना लिया वहीं पं. विश्व मोहन भट्ट ने मोहनवीणा की मीठी तान ने लोगों को सात सुरों के समंदर में जमकर गोते लगवाई।
सुरों की इस महफिल में युवा इशिता पारख ने भी अपनी सांगीतिक प्रतिभा के बेहतरीन प्रदर्शन से श्रोताओं की खूब दाद बटोरी। सृजन दी स्पार्क संस्था के बैनर पर आयोजित इस कार्यक्रम के प्रति लोगों की दिलचस्पी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके चहेते समय से काफी पहले ही कार्यक्रम स्थल पर आ डटे और तीन घंटे तक सभी प्रस्तुतियों का जमकर लुत्फ उठाया। सृजन दी स्पार्क के संस्थापक और चीफ पैटर्न प्रसन्न खमेसरा, संस्थापक चेयरमैन राजेश नवलखा, संस्थापक प्रेसीडेंट सुरेश ढढ्ढा, सेक्रेट्री राजीव नागोरी ने गायक नितिन मुकेश और पं. विश्व मोहन भट्ट के साथ मिलकर दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
इस मौके पर नितिन मुकेश ने अपने दिलकश अंदाज में खुद के और उसके बाद पिता स्व. मुकेश के गाए कई गाने सुनाए जिनमें मुकेश के गाए गीत सुहाना सफर और ये मौसम हसीं, कहीं दूर जब दिन ढल जाएं, मैं पल दो पल का शायर हूं और उनके खुद के गाए कुछ गाने माय नेम इस लखन, ज़िंदगी की ना टूटे लड़ी, सो गया ये जहां और ज़िंदगी हर कदम इक नई जंग है से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। समारोह के दौरान ग्रेमी अवार्ड और पद्मभूषण जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजे गए मोहन वीणा वादक पं. विश्व मोहन भट्ट को संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस साल के ‘सृजन नौलखा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से नवाजा गया। 
उन्हें संस्था के संस्थापक और चीफ पैटर्न प्रसन्न खमेसरा, संस्थापक चेयरमैन राजेश नवलखा, संस्थापक प्रेसीडेंट सुरेश ढढ्ढा और rajeev nagori ने सम्मान स्वरूप एक लाख रूपए की नकद राशि, शॉल, स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए। संगीत की महफिल में पं. भट्ट ने मोहन वीणा पर प्रस्तुति वादन इतना प्राणवान था कि संगीत प्रेमी बार बार अपनी तालियों से उनकी हौसला अफजाई करते रहे। समारोह में देश की नामी सांगीतिक हस्तियों के बीच जयपुर की युवा कंटमप्रेरी सिंगर इशिता पारख को संस्था की ओर से ‘यंग शो केस टेलेंट अवार्ड’ से नवाजा जाना इस युवा प्रतिभा को प्रोत्साहित करने वाला रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

आपकी कहानी क्या है..? थीम पर जामिया मिलिया इस्लामिया‌ में प्रोग्राम

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद की 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ