एकेडेमिया वर्ड एडूकेशन करियर फेयर का आयोजन
० आशा पटेल ०
जयपुर | एकेडेमिया वर्ड एडूकेशन करियर फेयर का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में विशाल स्तर पर आयोजित होने जा रहा है | दी एडूकेशन कमेटी ऑफ़ द माहेश्वरी सोसायटी जयपुर 21, 22 अक्टूबर को द्विदिवसीय ACADEMIA WORLD EDU FAIR-2024 का राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर,जयपुर में आयोजन करने जा रही है। माहेश्वरी समाज एजुकेशन कमिटी के अध्यक्ष केदार भाला ने बताया की इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झाबर खर्रा, राज्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं मुख्य वक्ता के रूप में डायनामिक इंडिया ग्रुप के संस्थापक सोनू शर्मा तथा समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गौतम कुमार दक, राज्यमंत्री राजस्थान सरकार युवा आइकन डॉ० अनामिका जैन अंबर उपस्थित रहेंगी।
कमिटी के महासचिव मधुदुदन बिहाणी ने बताया इस करियर फेयर में 80 से अधिक स्पीकर्स द्वारा 75 सत्रों में विद्यार्थियों के कॅरियर निर्माण हेतु परिचर्चा, पैनल चर्चा व PRISM थीम पर आधारित कौशल विकास से जुड़ी प्रदर्शनी विशेष आकर्षण रहेंगे। करियर फेयर के संयोजक गणेश बांगड़ ने बताया इस अवसर पर विदयार्थी हस्तशिल्प के प्रख्यात कलाकारों के साक्षात्कार व विभिन्न क्षेत्रों के कुशलता प्राप्त विशेषज्ञों के साथ होने वाले टॉक शो से जुड़ सकेंगे। इस अवसर पर आशीष सोमानी और रिषभ सोमानी भी उपस्थित थे |
जयपुर | एकेडेमिया वर्ड एडूकेशन करियर फेयर का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में विशाल स्तर पर आयोजित होने जा रहा है | दी एडूकेशन कमेटी ऑफ़ द माहेश्वरी सोसायटी जयपुर 21, 22 अक्टूबर को द्विदिवसीय ACADEMIA WORLD EDU FAIR-2024 का राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर,जयपुर में आयोजन करने जा रही है। माहेश्वरी समाज एजुकेशन कमिटी के अध्यक्ष केदार भाला ने बताया की इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झाबर खर्रा, राज्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं मुख्य वक्ता के रूप में डायनामिक इंडिया ग्रुप के संस्थापक सोनू शर्मा तथा समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गौतम कुमार दक, राज्यमंत्री राजस्थान सरकार युवा आइकन डॉ० अनामिका जैन अंबर उपस्थित रहेंगी।
कमिटी के महासचिव मधुदुदन बिहाणी ने बताया इस करियर फेयर में 80 से अधिक स्पीकर्स द्वारा 75 सत्रों में विद्यार्थियों के कॅरियर निर्माण हेतु परिचर्चा, पैनल चर्चा व PRISM थीम पर आधारित कौशल विकास से जुड़ी प्रदर्शनी विशेष आकर्षण रहेंगे। करियर फेयर के संयोजक गणेश बांगड़ ने बताया इस अवसर पर विदयार्थी हस्तशिल्प के प्रख्यात कलाकारों के साक्षात्कार व विभिन्न क्षेत्रों के कुशलता प्राप्त विशेषज्ञों के साथ होने वाले टॉक शो से जुड़ सकेंगे। इस अवसर पर आशीष सोमानी और रिषभ सोमानी भी उपस्थित थे |
टिप्पणियाँ