हर शै में उसी का प्यार सखी मैं क्यूँ न करूँ श्रृंगार

० 
सुषमा भंडारी ० 
हर शै में उसी का प्यार
सखी मैं क्यूँ न करूँ श्रृंगार
पिया मेरा मुझमें ही
बसा है मुझमे ही-------

वो छिपा है सबकी नजरों से
पर बोले मेरे अधरों से
ये जीवन नहीं है खार
सखी मैं क्यूँ न करूँ श्रृंगार
पिया मेरा मुझ में ही
बसा है मुझ में ही-----

आंखों के दर्पण में वो ही
सांसों की सरगम में वो ही
वो सदा मेरा आधार
सखी मैं क्यूँ न करूँ श्रृंगार
पिया मेरा मुझमे ही
बसा है मुझ में ही-----

चाहत उसकी मेरी खुशियाँ ही
जाने है सारी दुनिया ही
चाहे रूठे सब संसार
सखी मैं क्यूँ न करूँ श्रृंगार
पिया मेरा मुझमे ही
बसा है मुझमेँ ही

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी