होम सेंटर ने शेफ रणवीर बरार के साथ लॉन्च किया दीवाली कलेक्शन

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
 नई दिल्ली : गृहिणियों के पसंदीदा होम सेंटर ने अपने दीवाली कलेक्शन 2024 के लॉन्च के लिए जाने-माने शेफ़ रणवीर बरार के साथ साझेदारी की घोषणा की। हर घर को लक्ज़री का अहसास देने के लिए डिज़ाइन किए गए होम सेंटर रणवीर बरार दीवाली कलेक्शन में कुकवेयर, डिनरवेयर और सर्ववेयर की शानदार रेंज शामिल है, यह कलेक्शन मात्र रु 99 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। दीवाली कलेक्शन के लॉन्च के अवसर पर होम सेंटर ने एम्बिएन्स मॉल, वसंत कुज में एक मास्टरक्लास का आयोजन भी किया, 

जिसमें शेफ रणवीर बरार ने त्योहारों के सीज़न के लिए दो रेसिपीज़ बनाईं- लेफ्टओवर मिठाई स्प्रिंग रोल और लखनवी दही कबाब। अपने अनोखे अंदाज़ में शेफ रणवीर बरार ने होम सेंटर के नए दीवाली कलेक्शन को पेश किया और इसके बेहतरीन पीसेज़ में ये व्यंजन पकाएं। दीवाली कलेक्शन में हर किसी की पसंद को ध्यान में रखते हुए कई सब-कलेक्शन लाए गए हैं। मोक्ष कलेक्शन को कोमल रंगों और बेहतरीन रूपांकनों के साथ पेश किया गया है जो अपने सदाबहार सौंदर्य के चलते त्योहारों के जश्न में लिए परफेक्ट है। 

इसी तरह मॉडर्न रेडिएन्स कलेक्शन आधुनिक सेरेमिक स्टोन और रिफाइन्ड गोल्ड एक्सेन्ट का संयोजन है, जिसके बोल्ड और वार्म डिज़ाइन त्योहारों की पार्टियों के लिए बेहतरीन हैं। वहीं व्हाईट और गोल्ड में पेश किया गया मार्शमैलो कलेक्शन त्योहारों में लक्ज़री अहसास देता है। गोल्ड एक्सेन्ट में स्टाइलिश ग्रेविस कुकवेयर उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो अपनी कुकिंग में भव्यता को शामिल करना चाहते हैं। चाय पसंद करने वालों के लिए शो स्टोपर टी सेट इस कलेक्शन में पेश किए गए हैं। इस कलेक्शन की एक और खासियत है आधुनिक और पारम्परिक शेल किचनवेयर जो अपने गोल्ड एवं मैटेलिक फिनिश के साथ त्योहारों में खाना परोसने के लिए बेहद आकर्षक है।

इस उपलब्धि पर सीतारमन कुमार, सीईओ, होम सेंटर इंडिया ने कहा, ‘‘त्योहारों के इस सीज़न के लिए शेफ रणवीर के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। उनकी क्रिएटिविटी और परफेक्शन, उपभोक्ताओं को ऐसे प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने के हमारे मिशन से मैच करते हैं, जो उनकी कुकिंग एवं सर्विंग की सभी ज़रूरतों को पूरा कर सकें। होम सेंटर का रणवीर ब्रार दीवाली कलेक्शन खासतौर पर त्योहारों के जश्न को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है जो दीवाली के दौरान होने वाले गैट-टुगेदर्स को गर्मजोशी, भव्यता और उत्साह से भरपूर बना देगा।’

शेफ रणवीर ब्रार ने कहा, ‘‘एक बार फिर से त्योहारों के इस सीज़न के लिए होम सेंटर के साथ जुड़ते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। हम एक साथ मिलकर किचन और डाइनिंग में सोच-समझ कर तैयार किए गए व्यवहारिक डिज़ाइन लेकर आते हैं। यह नया कलेक्शन बड़ी ही खूबसूरती से खाना पकाने और परोसने की सभी ज़रूरतों को पूरा करता है। तो इस नए कलेक्शन के साथ त्योहारों में नई खुशियां लेकर आइए। सेरीन मोक्ष से लेकर लक्ज़री मॉडर्न रेडिएन्स तक, हर कलेक्शन में आपके घर के लिए कुछ न कुछ खास ज़रूर है।’

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

आपकी कहानी क्या है..? थीम पर जामिया मिलिया इस्लामिया‌ में प्रोग्राम

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद की 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ