किडज़ानिया और डोम्स ने लांच किया इंट्रैक्टिव पेन्टिंग स्टूडियो
नई दिल्ली / शैक्षिक मनोरंजन ब्रांड किडज़ानिया और डोम्स ने किडज़ानिया नोएडा में डोम्स पेन्टिंग स्टूडियो का अनावरण किया। इस आयोजन के साथ ही बच्चों को अपने रचनात्मक एवं कलात्मक कौशल को पोषित करने का अवसर मिलेगा डोम्स पेन्टिंग स्टूडियो, किडज़ानिया नोएडा और डोम्स की संयुक्त पहल है। यहां बच्चों को चित्रकारी में एक गहरा और व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाएगा जिससे वे विभिन्न कलात्मक भूमिकाओं का जायज़ा ले सकेंगे, जैसे म्यूरल पेंटिंग और स्टूडियो पेंटिंग। चित्रकारी की दिलचस्प गतिविधियों के माध्यम से और
डोम्स के उच्च-क्वालिटी कला उत्पादों का इस्तेमाल करते हुए बच्चों को अपनी रचनात्मकता को अभिव्यक्त करने का मौका मिलेगा और वे एक जीवंत एवं आनंदकारी परिवेश में नई तकनीकों से रूबरू हो पाएंगे। डोम्स इंडस्ट्रीज़ के सीएमओ, सौमित्र प्रसाद ने कहा, “हम दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में डोम्स और किडजानिया की साझेदारी को लाने के लिए उत्साहित हैं। डोम्स पेंटिंग स्टूडियो, बच्चों को एक समृद्ध कलात्मक अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित है, जहां वे विभिन्न तकनीकों का पता लगा सकते हैं और कला के प्रति अपनी रुचि को बढ़ावा दे सकते हैं, जबकि वे कलाकार बनने के अपने सपनों को संजोते हैं।“
किडज़ानिया इंडिया के रणनीतिक सहभागिता प्रमुख, भावेश गज्जर ने कहा, ’’डोम्स पेन्टिंग स्टूडियो के लांच को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से हम रोमांचित हैं। डोम्स के साथ यह सहयोग बच्चों को अर्थपूर्ण और समृद्धकारी अनुभव प्रदान करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता का परिचायक है। हम कला की परिवर्तनकारी शक्ति में विश्वास करते हैं जो आत्म-अभिव्यक्ति व निजी वृद्धि को प्रेरित करती है तथा इस साझेदारी के जरिए हमारा लक्ष्य है कि बच्चे अपनी संपूर्ण रचनात्मक क्षमता को अभिव्यक्त कर सकें। हम दोनों मिलकर बच्चों को एक बेहतर दुनिया के लिए तैयार कर रहे हैं।’’
डोम्स के वरिष्ठ प्रबंधन, उनके व्यापार प्रतिनिधियों व डीलरों ने इस आयोजन में उपस्थिति दर्ज की और इस प्रोजेक्ट को अपना सहयोग एवं इसके लिए उत्साह प्रदर्शित किया। इस लांच के कार्यक्रम में बच्चों को जो व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया उसका उन्होंने खूब लुत्फ उठाया और वे अपनी कलात्मक कोशिशों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित दिखाई दिए।
टिप्पणियाँ