जयपुर में "एक दिया सद्भाव का" आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर । जयपुर शहर के विभिन्न धर्मनिरपेक्ष और साम्प्रदायिक सौहार्द्र पसंद संगठनों की ओर से "एक दिया सद्भाव का" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो हर वर्ष की तरह इस बार भी शहीद स्मारक पर मनाया गया। यह आयोजन सामाजिक एकता, आपसी भाईचारे और शांति का संदेश फैलाने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें शहर के कई प्रमुख सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
 राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसन्त हरियाणा ने बताया की इस अवसर पर उपस्थित लोगो ने कहा की ऐसे आयोजनों से समाज में प्रेम, सद्भाव और आपसी समझ का माहौल बनता है। उन्होंने कहा कि "एक दिया सद्भाव का" का मतलब है, एक ऐसा दीपक जलाना जो सभी के दिलों में प्रेम और सौहार्द्र का प्रकाश फैलाए।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न धर्मों, समुदायों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने दीपक जलाए, जो आपसी एकता का प्रतीक थे। इस मौके पर शांति और सद्भाव के संदेश को निरंतर समाज मे फैलाने की आवश्यकता बताई । उपस्थित लोगों ने इसे एक प्रेरणादायक पहल मानते हुए इस तरह के कार्यक्रमों की नियमितता पर जोर दिया ताकि समाज में सभी समुदायों के बीच एक मजबूत संबंध स्थापित हो सके।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से शांति और सद्भाव की शपथ ली और समाज में भाईचारा बनाए रखने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप सवाई सिँह, वकार अहमद, धर्मवीर कटेवा, आफ़ताब खान,हेमलता कसौटिया,नरेंद्र आचार्य,निशा सिद्धू,उपेंद्र शंकर,आर सी शर्मा,मुज़म्मिल रिज़वी,एडवोकेट अरविन्द शर्मा,दीपक धीर,अब्दुल हफ़ीज़ मातवान,संजय माधव,रामेश्वर सेवार्थी, महताराम काला,मृदुला सामवेदी, सुनीता चतुर्वेदी, गोपाल शरण,कपिल सांखला,आकाश पालीवाल अली मुबारक,सहित अनेको व्यक्ति उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

"रूबरू? को मिला स्टैंडिंग ओवेशन : महिला सशक्तिकरण पर शानदार फिल्म

गोलछा प्वॉइंट पर इन्द्रिया का फिक्की फ्लो अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार ने किया उद्घाटन