ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट की 14वीं कॉन्फ्रेंस बीजापुर में आयोजित

० संवाददाता द्वारा ० 
नई दिल्ली / ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट(एआईईएम) ने 14वीं सालाना कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर्नाटक के शहर बीजापुर में किया। सीकेब ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सहयोग से इस कॉन्फ्रेंस में देश विदेश से शिक्षाविदों ने भाग लिया। एआईईएम की इस कॉन्फ्रेंस में पद्मश्री अवार्डी व जोधपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व वाईस चांसलर अख़्तर उल वासे ने शिरकत की, उन्होंने इस मौके पर शिक्षा के प्रचार व प्रसार के लिए कॉन्फ्रेंस को अहम करार दिया।

 एआईईएम के अध्यक्ष व मानू यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रो-वाईस चांसलर व इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के ट्रस्टी डॉ. ख़्वाजा शाहिद ने इस कॉन्फ्रेंस के मकसद को बयान किया। संस्था के महासचिव अब्दुल रशीद ने कॉन्फ्रेंस में आयोजित होने वाले सेशन्स पर एक ब्रीफ रिपोर्ट पेश की। संस्था की सरपरस्त व राज्य सभा सांसद व उपसभापति डॉ. फौज़िया खान द्वारा मौजूद लोगों को ऑनलाइन संबोधित किया गया।

कॉन्फ्रेंस के दौरान ही पिछली 13वी एआईईएम कॉन्फ्रेंस की एक डिटेल रिपोर्ट का ख़ालिद सैफ़ुद्दीन व मौजूद अतिथियों, पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा विमोचन किया गया जिसमें खास तौर से, मुज़फ़्फ़र अली, एडवोकेट असलम अहमद, एडवोकेट रईस अहमद, डॉ शहरयार सलीम, डॉ. इदरीस कुरेशी, मुईन अख्तर, सफी अनवरी, ऐजाज़ मोमिन, मंसूर आग़ा, सिकंदर इस्लाही, क़ाज़ी मोहम्मद मियां व ऐजाज़ गौरी आदि लोग मौजूद रहे।

 इस कॉन्फ्रेंस में लिंगायत समुदाय के संत और संस्कृत महाविद्यालय के प्रमुख के अलावा सीकेब प्रमुख शमसुद्दीन पुनेकर व निदेशक सलाउद्दीन पुनेकर व शुजादुद्दीन पुनेकर इत्यादि भी मौजूद रहे। इसके साथ ही एआईईएम कोर टीम ने मुम्बई के शिक्षण संस्थान अंजुमन इस्लाम के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. ज़हीर क़ाज़ी के अलावा भिवंडी में रईस हाई स्कूल व जूनियर कॉलेज, गुलबर्गा व बीदर में शाहीन के शिक्षण संस्थानों का भी दौरा किया तथा इनके प्रमुख डॉ अब्दुल क़दीर से मुलाकात की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी

मदरसों को बंद करने की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक का स्वागत : एड.रईस अहमद