माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर । माहेश्वरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन (महसोसा) द्वारा बॉक्स क्रिकेट लीग के थर्ड सत्र का समापन रंगारंग जोश के साथ अशोक लाहोटी पूर्व विधायक के सानिध्य से संपन्न हुआ। माहेश्वरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन (महसोसा) जयपुर के एक सबसे पुराने स्कूल माहेश्वरी स्कूल तिलक नगर के पूर्व विद्यार्थियों की संस्था है जिसमें आज तक 25000 से अधिक पढे विद्यार्थी सदस्य हैं। बॉक्स क्रिकेट लीग का उद्घाटन पवन अरोड़ा (पूर्व वरिष्ठ IAS अधिकारी) एम.डी. एंड सी.ई.ओ. न्यूज़ 18 के कर कमल से संपन्न हुआ. ।
ये गर्व का विषय है श्री पवन अरोड़ा, श्री अशोक लाहोटी एमएचएस के पूर्व विद्यार्थी हैं. । इस टूर्नामेंट के होस्ट बेच 2004 के राहुल रावत ने बताया कि टूर्नामेंट में टोटल 26 टीमों ने शिरकत की 26 टीमों के तीन ग्रुप में विभाजित कर 53 मैच खेले गए टूर्नामेंट के विजेता इस प्रकार रहें=लीजेंड (सीनियर) ग्रुप में वर्ष 1992 (A) विजेता एवं वर्ष 1992 (B) उप विजेता घोषित हुए ,वर्ष 2003 विजेता एवं वर्ष 2002 उप विजेता घोषित हुए । स्टार ग्रुप में राइजिंग स्टार (जूनियर) ग्रुप में वर्ष 2004 विजेता एवं वर्ष 2005 उप विजेता घोषित हुए ।

 अंत में CA शरद काबरा अध्यक्ष एवम संजीव जैन महासचिव ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन का उद्देश्य पुराने स्कूल मित्रों को वापस जोडना और एक सशक्त संगठन की स्थापना करना है ताकि सभी स्कूल सहपाठी एक साथ मिल कर आपस में एक दूसरे से संपर्क कर व्यापार वृद्धि कर सके ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी