सरस आजीविका मेला : 31 राज्यों के उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री
० योगेश भट्ट ०
नई दिल्ली। सरस आजीविका मेला 2024 में जहां एक तरफ ग्रामीण भारत की शिल्पकलाओं का मुख्य रूप से प्रदर्शन किया गया है वहीं दूसरी तरफ लोग सरस पवेलियन में भरपूर मनोंरंजन भी कर रहे हैं। यही कारण है कि सरस में कहीं लोग जहां मस्कट (सुभंकर) के साथ फोटो और सेल्फी ले रहे हैं वहीं लोग सरस में मौजूद बिग पाइप बैंड का भी आनंद ले रहे हैं। बिग पाइप बैंड के सुखविंदर सिंह बताते हैं कि समय समय पर सरस में आने वाले आगंतुकों के लिए उनकी टीम विभिन्न गानों के धुनों पर बैंड बजाते हैं जिससे कि दर्शकों की थकान मिट जाता है और लोग झूम उठते हैं।
नई दिल्ली। सरस आजीविका मेला 2024 में जहां एक तरफ ग्रामीण भारत की शिल्पकलाओं का मुख्य रूप से प्रदर्शन किया गया है वहीं दूसरी तरफ लोग सरस पवेलियन में भरपूर मनोंरंजन भी कर रहे हैं। यही कारण है कि सरस में कहीं लोग जहां मस्कट (सुभंकर) के साथ फोटो और सेल्फी ले रहे हैं वहीं लोग सरस में मौजूद बिग पाइप बैंड का भी आनंद ले रहे हैं। बिग पाइप बैंड के सुखविंदर सिंह बताते हैं कि समय समय पर सरस में आने वाले आगंतुकों के लिए उनकी टीम विभिन्न गानों के धुनों पर बैंड बजाते हैं जिससे कि दर्शकों की थकान मिट जाता है और लोग झूम उठते हैं।
ज्ञात हो कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा समर्थित सरस आजीविका मेला 2024 का आयोजन भारत मंडपम में 43वें विश्व व्यापार मेले में किया गया है। इस उत्सव में 31 राज्यों की 300 से अधिक महिला शिल्प कलाकार, 150 से अधिक स्टॉलों पर अपनी-अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शनी का प्रदर्शन व बिक्री कर रही हैं। सरस आजीविका मेला भारत मंडपम के हॉल नंबर– 9 और 10 में लगाया गया है। सरस आजीविका मेला के दौरान देश भर के 31 राज्यों के हजारों उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री हो रही है।
टिप्पणियाँ