दिल्ली में 43वेंं भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का आगाज

० आनंद चौधरी ० 
इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित 43वेंं भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आगाज हो गया। मेले का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। मेले का थीम है "विकसित भारत 2047. मेला 27 नवम्बर तक चलेगा।
नई दिल्ली। इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) द्वारा आयोजित 43वेंं भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला दिल्ली के प्रगति मैदान में आगाज हो गया। मेले का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। इस दौरान पीयूष गोयल ने कहा कि प्रतिवर्ष देशभर के लोगों को व्यापार मेले का इंतजार रहता है। हर बार की तरह इस बार भी व्यापार मेला नवंबर माह में आयोजित किया जा रहा है।  व्यापार मेले की थीम 'विकसित भारत 2047 है।

पीयूष गोयल ने कहा कि व्यापार मेले की थीम 'विकसित भारत 2047 ' रखी गई है। इससे हमारी सरकार की जो विकसित भारत 2047 की संकल्पना है उसको साकार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि व्यापार मेला एक छत के नीचे कई राज्यों की संस्कृति, विरासत और वहां के उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक अच्छा मंच होता है। उन्होंने कहा कि इस बार मेला पिछले साल की अपेक्षा बड़े क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। इसलिए लोगों को और ज्यादा अधिक स्टॉल और हॉल में अलग-अलग राज्यों के उत्पादों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 27 नवंबर तक चलेगा। आम लोगों के लिए मेला 19 नवंबर से शुरू होगा और 27 नवंबर तक चलेगा। 14 से लेकर 18 नवंबर तक मेला विशेष रूप से व्यापारियों के लिए खुला हुआ है।

विकसित भारत 2047 की थीम पर आयोजित होने वाले इस मेले में अबकी बार दर्शकों की सुविधाओं पर खास ध्यान दिया है। आईटीपीओ की महाप्रबंधक (मेला) हेमा मैती ने बताया कि मेले की टिकट के लिए आईटीपीओ ने दिल्ली मेट्रो से करार किया है। इस बार 55 मेट्रो स्टेशनों पर मेले के टिकट मिलने भी शुरू हो चुके हैं। इसके अलावा टिकट भारत मंडपम ऐप से भी खरीदे जा सकते हैं। ऑनलाइन टिकट के लिए प्रति व्यक्ति अधिकतम 10 टिकट की सीमा निर्धारित की गई है। ऑफलाइन एक व्यक्ति 10 से ज्यादा भी टिकट खरीद सकता है।

पिछले वर्ष यह मेला करीब 96 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में लगा था, जबकि इस बार यह 1.2 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। मेले में दर्शकों की सुविधा के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा भी शुरू की गई है। मेला घूमने के लिए कोई भी गोल्फ कार्ट बुक करा सकता है। गोल्फ कार्ट का पिकअप प्वाइंट हाल नंबर छह में होगा जो गेट नंबर एक के नजदीक है। वीआईपी एंट्री गेट नंबर एक से होगी। गोल्फ कार्ट में एक साथ छह लोग बैठ सकते हैं। चार घंटे के लिए गोल्फ कार्ट बुक कराई जा सकती है। गोल्फ कार्ट बुक कराने का समय दो स्लॉट में सुबह 10 से दो बजे और शाम को तीन से सात बजे तक रहेगा। इसके लिए पांच हजार रुपये खर्च करने होंगे।

भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) के 43वें संस्करण का आयोजन करने के लिए तैयार है, जिसमें संस्कृति, व्यापार और नवाचार का शानदार प्रदर्शन होगा। आईआईटीएफ, 2024 दक्षिण एशियाई क्षेत्र में भारतीय उद्योगों के सबसे बड़े प्रदर्शनियों में से एक है। मेले में विभिन्न राज्यों, सार्वजनिक उपक्रमों एवं मंत्रालयों के विहंगम स्टाल लगाए गए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी

मदरसों को बंद करने की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक का स्वागत : एड.रईस अहमद