देश भर से 54 विभूतियों को “समर्पण समाज गौरव 2024 “ और 20 युवा प्रतिभाओं को “ समर्पण युवा जाग्रति 2024“ अवॉर्ड

० आशा पटेल ० 
जयपुर ।  समर्पण संस्था की ओर से त्रिवेणी नगर स्थित केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के न्यु ऑडिटोरियम में आयोजित 9 वें राष्ट्र स्तरीय समर्पण समाज गौरव 2024 अवॉर्ड समारोह में देश भर से चयनित 54 विभूतियों को 15 श्रेणियों में “समर्पण समाज गौरव 2024 “ और 20 युवा प्रतिभाओं को “ समर्पण युवा जाग्रति 2024 “ अवॉर्ड से उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.हरि सिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के एल बेरवाल ने कहा कि “ उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान से दूसरों को प्रेरणा मिलती है । समाज हित में समर्पण के भाव से कार्य करने पर ही जीवन सार्थक बनता है। बेरवाल ने कहा कि “ समर्पण का भाव भारतीय संस्कृति के मूल में समाहित है । इस भाव को और मज़बूत करने का प्रयास समर्पण संस्था कर रही है ।”इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे संस्था के कोषाध्यक्ष  राम अवतार नागरवाल व सुश्री सुवज्ञा माल्या ने उच्चारित करवाया ।
समर्पण संस्था की एक परिचयात्मक फ़िल्म (डॉक्यूमेंटरी) प्रदर्शित की गई जिसमें संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने संस्था की विचारधारा को विस्तृत रूप में बताया । समारोह में 15 श्रेणियों में दिए गए अवॉर्ड में मुख्य रूप समाज सेवा में “ मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव “ राजेन्द्र कुमार अग्रवाल को , शिक्षा के लिए “डॉ. राधाकृष्णन समर्पण समाज गौरव “  अनिल खण्डेलवाल को , सामाजिक न्याय के लिए “ डॉ. अम्बेडकर समर्पण समाज गौरव “ अलवर की सविता गोस्वामी को ,
 चिकित्सा में “ डॉ. विधान चन्द्र राय समर्पण समाज गौरव “ रेखा चावला को ,साहित्य में “ मुन्शी प्रेम चन्द समर्पण समाज गौरव “ कुसुम शर्मा को , शोध व आविष्कार में “ डॉ. अब्दुल कलाम समर्पण समाज गौरव “ डॉ. नरेन्द्र बैरवा को , खेलकूद में “मेजर ध्यानचंद समर्पण समाज गौरव “ सुनील कुमार साहू को , आध्यात्म में “बाबा हरदेव सिंह समर्पण समाज गौरव “ सुनील बाली को, पर्यावरण में “ सुन्दर लाल बहुगुणा अवार्ड “ हरियाणा के डॉ. दलजीत सिंह को कला एवं संस्कृति में “भूपेन हजारिका समर्पण समाज गौरव” शालू सोनी , महिला सशक्तिकरण मे “ रानी लक्ष्मीबाई समर्पण समाज गौरव 
“ जोधपुर की सिद्धि ज़ौहरी को ,पत्रकारिता में “ कुलदीप नैयर समर्पण समाज गौरव “ अरूण कुमार को , बिज़नेस में “धीरूभाई अंबानी समर्पण समाज गौरव” रिशिता भार्गव को , योग में “ महर्षि पतंजलि समर्पण समाज गौरव “ निशा अतुल्य को और दान में “ भामाशाह समर्पण समाज गौरव “ ज्योति कुमार माहेश्वरी को दिया गया । समारोह में आईएएस डॉ. ओमप्रकाश बैरवा व सेवानिवृत्त आई ए एस डॉ. महेन्द्र सुराणा ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम अध्यक्ष सेवानिवृत्त कुलपति डॉ. लोकेश शेखावत ने कहा कि भारतीयता की रक्षा आज के समय की बहुत बड़ी चुनौती है । दुनिया को बचाने के लिए इसकी रक्षा बहुत जरूरी है ।

इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि पद्मश्री एस. शाकिर अली ( मिनियचर पेंटिंग) , विशेष आमंत्रित अतिथि  आर. पी. बैरवा ( विशेष आयुक्त राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग व अध्यक्ष राजस्थान राज्य कर सेवा संघ ) , ज्योति कुमार माहेश्वरी ( वरिष्ठ समाजसेवी व चेयरमैन ,इस्कॉन मंदिर , जयपुर) , विशिष्ट अतिथि  सुभाष आर्य ( उप महाप्रबंधक ,राजस्थान राज्य सड़क विकास व निर्माण निगम लिमिटेड RSRDC), डॉ. नरेन्द्र कुमार बैरवा ( Director,Centre for Molecular Biology Central University of Jammu Raya Suchini, Samba ,Jammu & Kashmir ),

 डॉ. अशोक चौधरी ( पूर्व प्रिंसिपल, कन्ट्रोलर, वरिष्ठ प्रोफ़ेसर एवं विभागाध्यक्ष मानसिक रोग विभाग , ज.ला.ने. चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज, अजमेर ),  जी. पी. वर्मा ( सेवानिवृत्त, अतिरिक्त निदेशक, श्रम एवं रोज़गार विभाग ), आर. के. अग्रवाल (वरिष्ठ समाजसेवी व मुख्य संरक्षक, परमार्थ एवं आध्यात्मिक समिति), प्रमोद चौरडिया जैन ( प्रधान मुख्य संरक्षक, समर्पण संस्था व संस्थापक अध्यक्ष, मानव मिलन संस्थान) उपस्थित रहे ।

डायमन्ड स्पोन्सर विशिष्ट अतिथि मदन लाल वर्मा ( प्रोपराइटर, कृष्णा कन्स्ट्रक्शन कम्पनी), पूर्णिमा पाठक शर्मा ((लेखिका , कवयित्री व समाज सेविका ), विजेन्द्र कुमार मीना ( Director, Futurewise IT Solutions, Dubai , UAE ), कमलेश बैरवा ( प्रोपराइटर, निरंकारी कन्स्ट्रक्शन्स ) ।गोल्ड स्पोन्सर विशिष्ट अतिथि एम. के. गोयल ( निदेशक, वित्त AVVNL, अजमेर ), प्रभु लाल बैरवा ( R.Ac.S., महाप्रबंधक (वित्त), राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ), पूरन चन्द बैरवा ( सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी, 

राज्य बीमा एवं भविष्य निधि विभाग ), ओम प्रकाश वर्मा , मूर्तिकार ( व्यवसायी,शुभलक्ष्मी मूर्ति आर्ट ), रिम्मु खण्डेलवाल ( संस्थापक, रिम्मु फ़ाउंडेशन व सचिव, अपना घर आश्रम जामडोली ) भी उपस्थित रहे ।इस अवसर पर कोरियोग्राफर रूपल बारूपाल व गहना बारूपाल द्वारा उन्हीं के निर्देशन में उनकी टीम के साथ एक राजस्थानी लोक नृत्य साथ ही लोक कलाकार शिफाली गर्ग ने प्रस्तुति दी । राष्ट्रीय मिमिक्री कलाकार अशोक खेडला ने भी अपनी प्रस्तुति दी । मंच संचालन मीडिया व कला संस्कृतिकर्मी गौरव शर्मा ने किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी

मदरसों को बंद करने की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक का स्वागत : एड.रईस अहमद