डेनमार्क के हसेरिस जिमनैजियम कॉलेज से आये 60 सदस्यों का दल पहुंचा आदर्श गांव नागेपुर
० आशा पटेल ०
वाराणसी । डेनमार्क से आये 60 विदेशी छात्रों का दल ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया। लोक समिति आश्रम में आयोजित समारोह में लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर और ग्राम प्रधान मुकेश कुमार के नेतृत्व में लोक समिति कार्यकर्ताओं ने सभी मेहमानों को रूद्राक्ष की माला,अंगवस्त्र पहना कर और टीका लगाकर स्वागत किया । शैक्षणिक भ्रमण के दौरान मेहमानों ने लोक समिति के ज़रिए नागेपुर के लोक समिति आश्रम,आशा सामाजिक विद्यालय, नन्दघर, कृषक प्रशिक्षण केंद्र, यात्री प्रतीक्षालय, अम्बेडकर पार्क और गांव मे बने शौचालय को देखा।
वाराणसी । डेनमार्क से आये 60 विदेशी छात्रों का दल ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया। लोक समिति आश्रम में आयोजित समारोह में लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर और ग्राम प्रधान मुकेश कुमार के नेतृत्व में लोक समिति कार्यकर्ताओं ने सभी मेहमानों को रूद्राक्ष की माला,अंगवस्त्र पहना कर और टीका लगाकर स्वागत किया । शैक्षणिक भ्रमण के दौरान मेहमानों ने लोक समिति के ज़रिए नागेपुर के लोक समिति आश्रम,आशा सामाजिक विद्यालय, नन्दघर, कृषक प्रशिक्षण केंद्र, यात्री प्रतीक्षालय, अम्बेडकर पार्क और गांव मे बने शौचालय को देखा।
इस दौरान विदेशी सैलानी गांव की लड़कियों, महिलाओं और नवयुवकों से मिले। उन्होंने आशा ट्रस्ट और लोक समिति द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक और शैक्षणिक कार्य को भी समझा। उन्होंने गांव की लड़कियों और महिलाओं के साथ यूरोप व भारत में उनके शिक्षा और सामाजिक स्थिति पर खूब अनुभव बांटे। जब गांव की कई लड़कियों ने यह कहा कि वे कम उम्र में शादी नहीं करना चाहती और अपनी पढ़ाई करके अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है, उनका यह जबाब सुनकर वे बहुत उत्साहित हुए। मेहमानों में डेनमार्क के हसेरिस जिमनैजियम कॉलेज से आये से प्रोफेसर ओले द्रुब, लिसे, अन्ने मेजिन, जेन क्रिस्टेन ने अपने विचार रखे।
इस दौरान लोक समिति आश्रम में छात्रों संग बेहतर शिक्षा व्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि पूरी दुनिया जल संकट और ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रही है ऐसे में हम सभी को आधुनिक विकास के साथ साथ अपनी संस्कृति और पर्यावरण को बचाना जरूरी है. मेहमानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव में पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मुकेश कुमार,नन्दन उपाध्याय, राजन,सोनी,अनीता,आशा, मनीषा,अवनीश, शिवकुमार,रामबचन,श्याम सुंदर मास्टर,सुनील, आशीष,विद्या, शमा बानो, मंजीता,ज्योति,सीमा,मनीष आदि लोग मौजूद रहे. इन सभी विदेशी मेहमानों का स्वागत लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर संचालन नन्दन उपाध्याय ने किया.
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मुकेश कुमार,नन्दन उपाध्याय, राजन,सोनी,अनीता,आशा, मनीषा,अवनीश, शिवकुमार,रामबचन,श्याम सुंदर मास्टर,सुनील, आशीष,विद्या, शमा बानो, मंजीता,ज्योति,सीमा,मनीष आदि लोग मौजूद रहे. इन सभी विदेशी मेहमानों का स्वागत लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर संचालन नन्दन उपाध्याय ने किया.
टिप्पणियाँ