8 नवम्बर को बंद होगा स्विगी का आईपीओ

० आशा पटेल ० 
जयपुर | स्विगी का आईपीओ 6 नवम्बर को खुल कर 8 नवम्बर को बंद हो जायेगा | यह साल 2024 के सबसे बड़े आईपीओ में से एक है, जिसका आकार लगभग 11,327 करोड़ रुपये है।आईपीओ से पहले स्विगी ने एंकर निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यदि आप भी इस आईपीओ में भागीदारी करना चाहते हैं, तो 14,820 रुपये के न्यूनतम निवेश से आप इस कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी ने 38 शेयरों का लॉट साइज तय किया है, जिसका मतलब है कि कम से कम 14,820 रुपये के निवेश से आप शेयरों की बोली लगा सकते हैं।  लिस्टिंग डेट: आईपीओ की लिस्टिंग 13 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर होगी।
स्विगी आईपीओ में 4,499 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी होंगे और 6,828.43 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे। इसमें कंपनी ने अपने कर्मचारियों को प्रति शेयर 25 रुपये की छूट भी दी है। आईपीओ के जरिए स्विगी के शेयर खरीदने पर अगर लिस्टिंग दिनांक पर शेयर प्रॉफिट में खुलते हैं, तो आपको भी इसका फायदा मिलेगा। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ लगभग 7 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जिससे इसकी संभावित लिस्टिंग लगभग 397 रुपये प्रति शेयर हो सकती है।
आईपीओ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कंपनी के होल टाइम डायरेक्टर नन्दन रेड्डी और चीफ फाइनेंस ऑफिसर राहुल बोथरा ने बताया कि कंपनी लगातार लाभ कमा रही है और इस क्षेत्र में नंबर वन है| कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, जे.पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और एवेंडस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इस ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (“बुक रनिंग लीड मैनेजर्स” या “बीआरएलएम”) हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी

मदरसों को बंद करने की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक का स्वागत : एड.रईस अहमद