गोदरेज अप्लायंसेज आपके दरवाज़े तक लेकर आया अपना स्टोर ‘अप्लायंसेज ऑन व्हील्स’

० संवाददाता द्वारा ० 
मुंबई : गोदरेज एंटरप्राइजेज समूह के गोदरेज एंड बॉयस के अप्लायंसेज व्यवसाय ने विभिन्न किस्म के उत्पादों को उपभोक्ताओं के करीब लाने के उद्देश्य से, अपनी ‘अप्लायंसेज ऑन व्हील्स’ पहल शुरू की है। महाराष्ट्र में 4 अक्टूबर को शुरू हुआ यह अभियान ब्रांड के एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट - ‘इंस्पायर हब’ को सीधे उपभोक्ताओं तक ले जाने के लिए तैयार किया गया है, जो महाराष्ट्र में 21 गंतव्यों में लगभग 2500+ किलोमीटर की दूरी तय करेगा और 4,000 घरों से जुड़ेगा। गोदरेज अप्लायंसेज के एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट, जिन्हें इंस्पायर हब के नाम से जाना जाता है। ग्राहकों को एक आकर्षक खरीदारी का अनुभव प्रदान करते हैं,

 जिसमें ब्रांड के विभिन्न किस्म के उत्पादों को एक ही जगह पर प्रदर्शित किया जाता है। अप्लायंस ऑन व्हील्स के माध्यम से, ब्रांड इस अनुभव को सीधे उपभोक्ताओं तक ले जा रहा है और इसका लक्ष्य है ब्रांड की पहचान का विस्तार करना और उपभोक्ता जुड़ाव को बढ़ाना है। गोदरेज अप्लायंसेज के उन्नत उत्पाद पोर्टफोलियो से सुसज्जित यह वाहन, उपभोक्ताओं को अपने घरेलू उपकरणों की पूरी रेंज - रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, डिशवॉशर, माइक्रोवेव ओवन, एयर कूलर और डीप फ्रीज़र के साथ परस्पर व्यावहारिकता अनुभव प्रदान करता है।

इस पहल का प्रमुख आकर्षण है, आभासी वास्‍तविकता अनुभव, जो उपभोक्ताओं को गोदरेज अप्लायंसेज की प्रौद्योगिकी में उन्नति के बारे में जानने का एक उभरता हुआ तरीका प्रदान करता है। वीआर एक्टिवेशन, ब्रांड के एआई संचालित उपकरणों को प्रदर्शित करता है, जिससे उपभोक्ता इंटरैक्टिव और अनुभवात्मक तरीके से उत्पाद रेंज से जुड़ सकते हैं। इंटरैक्टिव जुड़ाव वाली गतिविधियों, सुनिश्चित उपहार, वाउचर और कई तरह के रोमांचक पुरस्कार के साथ, ब्रांड आगंतुकों को मज़ेदार और यादगार अनुभव प्रदान करना चाहता है, जिससे उनमें अपने आस-पास की दुकानों में मौजूद ब्रांड की पेशकशों के प्रति उत्सुकता बढ़ती है।

उपभोक्ता इस अनूठी पहल के प्रति उत्साहित हैं। एक ग्राहक ने कहा, "एक दोस्त से इस पहल के बारे में सुना था सो उत्सुकता जागी, खासकर इसलिए कि मैं वॉशिंग मशीन खरीदने की सोच रहा था। सीधे मेरे दरवाज़े पर स्टोर को लाने का विचार बहुत दिलचस्प था और इसने मेरे और मेरे परिवार दोनों के लिए खरीदारी को यादगार बना दिया।" गोदरेज अप्लायंसेज की मार्केटिंग प्रमुख, स्वाति राठी ने इस पहल के बारे में कहा, "अप्लायंसेज ऑन व्हील्स' पहल के साथ, हम त्योहारी मौसम के दौरान अपने उपभोक्ताओं के दरवाज़े पर सीधे अपने विशेष स्टोर का अनुभव पेश कर रहे हैं। 

हम चाहते हैं कि वे देख-छूकर हमारे उत्पादों से जुड़ा हुआ महसूस करें, साथ ही वीआर अनुभव जुड़ाव को और अधिक यादगार बनाने में मदद करेगा। यह पहल उपभोक्ता जुड़ाव और नवोन्मेष पर ब्रांड के निरंतर फोकस से जुड़ी है। महाराष्ट्र में 25 से अधिक गोदरेज इंस्पायर हब अप्लायंस स्टोर हैं और इसलिए हमने इस पहल के लिए इस राज्य को चुना।"

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी