कांग्रेस पार्टी की सलूम्बर में विजय होगी : डोटासरा

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी दौरे पर रहे जहॉं डोटासरा ने कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। डोटासरा ने जनसभा में उपस्थित विशाल जनसमूह का स्वागत करते हुए कहा कि जनसभा में उपस्थित मतदाताओं के उत्साह से साबित हो गया है कि सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी विजय होकर विधानसभा पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में रघुवीर मीणा से चर्चा हुई थी, उन्होंने चुनाव लडऩे से इनकार करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनायेगी उसके साथ लगेंगे, क्योंकि अनेक दफा चुनाव लड़ चुके हैं और यदि अब जीत न पाए तो यह पार्टी के लिए नुकसानदायक होगा। उन्होंने कहा कि रघुवीर मीणा जैसे सच्चे कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता कम मिलते हैं जो खुद से ज्यादा पार्टी की सोचते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव के समय भी रघुवीर मीणा से चर्चा हुई तो यह फीडबैक मिला था
कि भारत आदिवासी पार्टी के लोग युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं और यदि सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो कांग्रेस पार्टी की सलूम्बर में विजय होगी, पार्टी हाईकमान जिसे प्रत्याशी बनायें सब साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ती है तो विधानसभा से लेकर के पंचायती राज के चुनाव में कांग्रेस की विजय होगी। उन्होंने कहा कि रघुवीर मीणा ने तय किया था कि यदि अन्य कोई प्रत्याशी ना मिले तो वह चुनाव लडऩे के लिए जरूर तैयार है और नए व्यक्ति को मौका मिलेगा तो भी वह पार्टी के हित में कांग्रेस के प्रत्याशी को विजयी बनाने हेतु पूरी ताकत से काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को एक सूत्र में पिरोने का कार्य रघुवीर मीणा ने किया है जिसके लिए कांग्रेस के सभी नेता सदैव उनके आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक सुनहरा इतिहास है, जहां आजादी के समय देश में सुई का निर्माण नहीं होता था, वहां आज देश को नई ऊंचाइयों पर कांग्रेस की सरकारों ने पहुंचा कर देश के पिछड़े व आदिवासियों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि जो अंग्रेजों के समय आजादी के आन्दोलन से दूर रहे, अंग्रेजों की मुखबरी करते थे वह आज दिल्ली में सत्ता में बैठे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में एकता बनी रहेगी, सब एकजुट होकर के काम करेंगे, तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के दम पर दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, नौजवानों, किसानों सबके विकास में कांग्रेस अपना योगदान दे सकती है। उन्होंने कहा की दस माह से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का शासन है, कोई एक कार्य प्रदेश की उन्नति के लिए नहीं किया गया,

चुनाव में प्रधानमंत्री ने महंगाई कम करने सहित बड़े-बड़े वादे किए थे, किन्तु प्रदेश की सरकार पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा सभी क्षेत्रों में यह विफल रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों का कांग्रेस सरकार के शासन में 25 लख रुपए तक का मुफ्त ईलाज होता था, आज वह स्कीम बंद कर दी गई है। उन्होंने कहा कि गरीबों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नि:शुल्क शिक्षा देने का काम कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने किया था। उन्होंने कहा कि 3700 से अधिक स्कूल खोलकर 7.15 लाख से अधिक गरीब बच्चों को नि:शुल्क अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने दी।

उन्होंने कहा कि प्राईवेट स्कूल में एक लाख रुपये साल की फीस देकर शिक्षा मिलती है वह हमारी सरकार ने नि:शुल्क दी थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने स्कूल खोली, कॉलेज खोले, सडक़ बनाई, नगरपालिका-तहसील बनाई, ग्राम पंचायत बनाई थी, कोई कमी किसी क्षेत्र में नहीं छोड़ी थी। महंगाई राहत कैम्प लगाकर लोगों को राहत दी, लेकिन अब दस माह से राजस्थान का विकास ठप्प है।

डोटासरा ने कहा की पर्चियों से मुख्यमंत्री बनने लग गये। उन्होंने कहा कि मंत्री और विधायक कह रहे हैं कि हमारी सुनवाई नहीं हो रही है, मुख्यमंत्री के पास जाओ तो वह चीफ सेक्रेटरी के पास भेज देते हैं, अधिकारियों के पास भेज देते हैं और वहां जवाब मिलता है कि काम करने के लिए दिल्ली से इजाजत लेनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा पोपा बाई का राज 70 साल में किसी ने नहीं देखा जो इस वक्त पर्ची से मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा की सरकार ने दिया है। उन्होंने कहा कि खुले आम अपराध हो रहे हैं, बजरी माफिया, खनन माफिया, जमीन माफिया हावी है।




उन्होंने कहा कि किसान परेशान है, कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने 14000 करोड़ रूपये का किसानों का सहकारिता का ऋण माफ किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने दो रूपये का भी ऋण किसी किसान का माफ नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था राष्ट्रीयकृत बैंकों का कर्ज माफ करेंगे, लेकिन किसानों को कोई राहत भाजपा सरकार ने नहीं दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा है जो तीन माह से सो रहे थे और अब भाई को टिकट मिल गई तो चुनाव के मैदान में आ गये। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा ने कहा था कि किसानों की आदत खराब हो गई है,




कर्ज लेकर चुकाते नहीं है, इसलिए उन्हें कर्ज नहीं दिया जाए और कर्ज माफी तो बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि किसानों को आज ना खाद मिल रही है, ना बीज मिल रहा है, ना बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि टूटी हुई सडक़ों की मरम्मत नहीं हो रही, पीने का पानी नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलें ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई, लेकिन उसका मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए जो कॉलेज खोले थे,




उसकी समीक्षा कर बंद करने पर विचार भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि सलूम्बर के लोग बतायें, क्या सलूंबर जिला बनना चाहिए था अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि सलूम्बर को जिला बनाकर क्षेत्र के मतदाताओं को जो अधिकार कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने दिया, वह अधिकार भारतीय जनता पार्टी छीनना चाहती है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता ईंट से ईंट बजा देंगे, सलूम्बर जिला समाप्त नहीं होने देंगे।


उन्होंने कहा यदि हमारे पूर्वजों ने, महापुरुषों ने देश की आजादी की लड़ाई लडऩे के लिए त्याग और बलिदान नहीं दिया होता तो आज देश आजाद नहीं होता। इसलिए यदि आज हमने छोटी-छोटी बातों से भ्रमित होना बंद नहीं किया तो विकास की गंगा रुक जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के मुख्यमंत्री व मंत्रियों की नहीं चलती है, ब्यूरोक्रेसी हावी है, पर्चियां लेकर भ्रष्टाचार के आधार पर काम हो रहे हैं, गुजरात से आई कंपनियों को ठेके दिए जा रहे हैं और स्थानीय व्यक्ति को रोजगार नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोज बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, भर्तियां नहीं निकल रही। उन्होंने कहा कि दावे तो भाजपा के मुख्यमंत्री लाख नौकरियां देने का कर रहे हैं,




लेकिन भर्तियां 4000 की नहीं निकल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पता ही नहीं कि वह क्या बोल रहे हैं, उनके भाषण लिखने वाले सही या गलत जो लिख दे वही बोल देते हैं। भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी जिन्होंने देश की एकता अखण्डता के लिए अपने प्राण दे दिए, उनके लिए भी भाषण में अनर्गल बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री दस माह से एक ही रटा- रटाया भाषण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस माह में राजस्थान के किसी भी व्यक्ति मुख्यमंत्री के श्रीमुख से यह नहीं सुना की राजस्थान के पिछड़े, दलितों, किसानों, आदिवासियों, विद्यार्थियों के लिए कोई योजना लागू की हो।




उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मानगढ़ धाम आए थे और उन्होंने कहा था कि इस धाम के विकास के लिए तीन स्टेट मिलकर कार्य करेंगे लेकिन दस माह से ज्यादा हो गए प्रधानमंत्री ने आदिवासियों अथवा मानगढ़ धाम के लिए कभी एक शब्द नहीं बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कभी किसान को खाद देने, बीज देने, किसानों को 12000 रूपये किसान सम्मन निधि बीजेपी के घोषणा पत्र के अनुसार देने की बात नहीं करते, वृद्धावस्था अथवा सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की बात नहीं करते, केवल और केवल कांग्रेस के विरोध में बोलने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी एक सीट से यह सातों सीट से भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कोई फर्क नहीं पड़ेगा,




लेकिन एक भी सीट भारतीय जनता पार्टी ने जीती तो उनके अहंकार की पराकाष्ठा होगी और कांग्रेस के प्रत्याशी सातों सीटों पर जीते तो भाजपा की सरकार पर नकेल डालने का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विजय होने से गरीबों, दलितों, पिछड़ों, युवाओं, किसानों के हित में इस सरकार को कार्य करने के लिए मजबूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भी चुनावी सभा यहां होनी है, उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री ने अपनी सभा में सलूम्बर को जिला यथावत रखने की घोषणा नहीं की तो भारतीय जनता पार्टी की सलूम्बर में जमानत भी नहीं बचेगी।




उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी स्थानीय नेताओं के सुझाव पर भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन दिया था, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी को हराना था। उन्होंने कहा कि आज भारत आदिवासी पार्टी से यह प्रश्न करना आवश्यक है कि जब कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में सांसद और विधायक दोनों पर समर्थन दिया था तो आज भारत आदिवासी पार्टी ने उप चुनाव में कांग्रेस के किसी प्रत्याशी को समर्थन क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भारत आदिवासी पार्टी के नेताओं ने यह गलतफहमी रख ली है कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी को हराने के चक्कर में हमें मदद करती रहेगी किंतु ऐसा नहीं होता, कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और मजबूती के साथ चुनाव मैदान में है और सलूंबर से जीत कर कांग्रेस का प्रत्याशी विधानसभा में जाएगा।


उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी सलूंबर में जीतेगी और चौरासी में भी भारतीय जनता पार्टी को हरायेंगे। उन्होंने कहा कि आज सब एकजुटता के साथ मिलकर कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए पार्टी प्रत्याशी को जिताने का कार्य कर रहे हैं, क्योंकि सभी के दिल में कांग्रेस है और कांग्रेस को अपनी मॉं मानकर सभी नेता हर संभव प्रयत्न कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने हेतु कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के हित में कांग्रेस प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने हेतु जुट जायें, फिर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खडग़े के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मान एवं सम्मान हमेशा बना रहेगा।




उन्होंने कहा कि रेशमा मीना और रघुवीर मीणा एक जाजम पर बैठकर आने वाले पंचायती राज और नगर निकाय के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को टिकट देकर कांग्रेस को विजयी बनायेंगे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसी कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ कभी भी ना इंसाफी नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का शासन पुन: आये तथा प्रदेश के सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य हो सके। उन्होंने कहा कि सभी एकजुट होकर सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र से रेशमा मीणा को जिताकर विधानसभा में भेजें और कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए अपना योगदान प्रदान करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी

मदरसों को बंद करने की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक का स्वागत : एड.रईस अहमद