पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक माथुर की याद में स्मृति सभा आयोजित

० आशा पटेल ० 
जयपुर। वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अशोक माथुर की स्मृति सभा का आयोजन किया गया। आयोजन स्थल पर उनकी जीवन यात्रा को चित्र प्रदर्शनी के ज़रिए साझा किया गया। इस सभा में जयपुर शहर व राजस्थान के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन आइसेक्ट के शलभ नेपालिया द्वारा किया गया। उनकी पुत्री अदिति ने उनके जीवन की प्रमुख घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन परिचय का वाचन किया। समग्र सेवा संघ के सवाई सिंह ने कहा कि आज के इस दौर में भी माथुर स्वच्छ पत्रकारिता करने के लिए अडिग रहे।
जलधारा अभियान से जुड़े उपेन्द्र सक्सेना ने जयपुर में अमानी शाह के नाले को द्रव्यवती नदी का दर्जा दिलाने के लिए उनके समग्र प्रयास की जानकारी दी। पीयूसीएल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव ने अशोक के साथ किए नहर यात्रा व पाक विस्थापितों के संरक्षण जैसे सामाजिक कार्यों की चर्चा की। रंगकर्मी साबिर खान ने माथुर के प्रभावशाली वक्ता होने के कुछ उदाहरण प्रस्तुत किए। बोध शिक्षण संस्थान से योगेन्द्र उपाध्याय ने आपातकाल की भूमिगत राजनीति व राजस्थान डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फ़्रंट नामक छात्र संगठन खड़ा करने में उनके योगदान का ज़िक्र किया।
विविधा फ़ीचर्स की सम्पादक ममता जेटली ने महिला उत्थान व मानवाधिकारों के लिए किए गए कार्यों पर रोशनी डाली। पत्रकारिता जगत से मौजूदा प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़, सुनीता चतुर्वेदी, आशा पटेल, मयूर गांधी, अनिल यादव, गिरिराज गुर्जर आदि ने सभा में भाग लिया व माथुर की निर्भीकता और सरलता के क़िस्सों को साझा किया। उदयपुर से आदिवासियों व मज़दूरों के हितैषी डी एस पालीवाल ने माथुर द्वारा पंजाब में किए गए जन चेतना के कार्यों का वर्णन किया। राजनैतिक जगत से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सुमित्रा चोपड़ा, 
पूर्व बीज निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव नरेंद्र ने कार्यक्रम में शिरकत की और माथुर द्वारा सामाजिक कुरीतियों व पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर समय समय पर राजनीतिज्ञों से की गई चर्चाओं का उल्लेख किया। पूर्व राजस्थान हाई-कोर्ट जज विनोद शंकर दवे ने अपने पत्र के ज़रिए माथुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्मृति सभा में परिवारजनों के साथ-साथ विभिन्न गैर-सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। लोकमत की सम्पादक व माथुर की पुत्री अंकिता ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी

मदरसों को बंद करने की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक का स्वागत : एड.रईस अहमद