वनतारा’ ने बचाए तीन अफ्रीकी हाथी : अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है

० आशा पटेल ० 
जामनगर गुजरात । तीन अफ्रीकी हाथियों को ट्यूनीशिया से बचा कर गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा में लाया गया है। 28 से 29 वर्ष के इन हाथियों में दो मादा और एक नर हाथी है। अनंत मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट वनतारा, दुनिया के प्रतिष्ठित वन्यजीव बचाव केंद्रों में से एक है। वनतारा से ट्यूनीशिया के एक निजी चिड़ियाघर ने संपर्क किया था, जो खराब वित्तीय हालात के कारण हाथियों के आहार, आवास और पशु चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रहा था। 
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत हाथियों को एक चार्टर्ड कार्गो विमान से भारत लाया गया है। वनतारा अब इन अफ्रीकी हाथियों का नया घर होगा। ट्यूनीशिया के चिड़ियाघर फ्रिगुइया पार्क ने लागत कम करने के लिए तीनों अफ्रीकी हाथियों को हटाने का निर्णय कर लिया था। अचटम, कानी और मीना नाम के इन हाथियों को वापस जंगल में छोड़ना संभव नहीं था। वनतारा में अफ्रीकी हाथियों की चिकित्सीय जांच में पता चला कि तीनों कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में वनतारा में उनको ऐसा माहौल दिया जाएगा जो उनके वन्य क्षेत्र से मिलता-जुलता होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी