डाला छठ महापर्व : मुख्य आयोजन दुर्गा विस्तार कॉलोनी पार्क में

० आशा पटेल ० 
जयपुर | डाला छठ पर जयपुर में बनेंगे कृत्रिम जलाशय,अपने समाज बंधुओ के बीच होगा छठ मईया का गुणगान | पांच दिवसीय आस्था, सामाजिक समरसता , साधना आराधना और सूर्योपासना का महापर्व डाला छठ की तैयारी शुरू हो चुकी है | बिहार समाज संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने बताया कि जयपुर में बिहार के प्रवासियों की बड़ी आबादी निवास करती है | हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जयपुर महानगर में अपनों के बीच जाकर पर्व की खुशियां मनाएंगे । 
राजस्थान की राजधानी जयपुर में गलता जी तीर्थ,एनबीसी के पीछे दुर्गा विस्तार कॉलोनी , शास्त्री नगर किशन बाग , दिल्ली रोड , प्रताप नगर, मालवीय नगर ,मुरलीपुरा, गणेश वाटिका , आमेर मावटा,निवारू रोड, कटेवा नगर, रॉयल सिटी माचवा,विश्वकर्मा ,झोटवाडा, जवाहर नगर ,आदर्श नगर, सिरसी रोड व अन्य क्षेत्र में डाला छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जाएगा ।

बिहार समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि जगह-जगह साफ सफाई, जलाशय बनाने कि तैयारी चल रही है | मूल रूप से जयपुर में रह रहे प्रवासी बिहार वासी 5 लाख से अधिक व प्रदेश भर में लगभग 30 लाख लोग रहते है | जयपुर में लगभग 60 फ़ीसदी लोग अपने अपने शहर में इस महापर्व को मनाएंगे । संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री चंदन कुमार ने बताया कि छठ महापर्व पर महिलाओं को भी सम्मानित करता है | छठ पर्व 05 नवंबर नहाय खाय से शुरू होगा,08 नवंबर को उगते हुए सूर्य को दूसरा अर्ध्य अर्पित कर इस महापर्व को संपन्न करेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी