अन्टानारिवो में भगवान महावीर विकलांग समिति द्वारा लगा जयपुर फुट शिविर

० आशा पटेल ० 
जयपुर | पूर्वी अफ्रीकी देश मेडागास्कर की राजधानी अन्टानारिवो में भारत सरकार और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से विकलांगों के पुर्नवास के लिए जयपुर फुट शिविर आरम्भ हुआ।  इस शिविर में 500 दिव्यांगों को लाभान्वित किया जायेगा । विदेश मंत्रालय की आर्थिक सहायता और बीएमवीएसएस. द्वारा क्रियान्वित इस शिविर का उद्घाटन मेडागास्कर के राष्ट्रपति एण्ड्री निरिना राजोइलिना की पत्नि और मेडागास्कर की प्रथम महिला मियाली राजोइलिना ने किया ।

इस अवसर पर मेडागास्कर स्थित भारत के राजदूत बन्दारू विल्सनबाबू मेडागास्कर के स्वास्थ्य मंत्री आरिवेलो जेली राण्डारियामानाटानी, बीएमवीएसएस. के अध्यक्ष सतीश मेहता और बीएमवीएसएस. के सचिव (तकनिकी) डॉ. दीपेन्द्र मेहता उपस्थित थे । प्रथम महिला मियाली राजोइलिना ने इस शिविर के आयोजन के लिए भारत सरकार और बीएमवीएसएस को धन्यवाद दिया। स्वास्थ्य मंत्री राण्डारिया मानाटानी ने कहा कि इस शिविर के आयोजन से दिव्यांगों में शक्ति का संचार होगा और वह सम्मान से कार्य कर सकेंगे और जी सकेंगे । 

भारतीय राजदूत बन्दारू विल्सनबाबू ने कहा कि भारत और मेडागास्कर की मैत्री का प्रतीक यह शिविर इस प्रकार का विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित 31वाँ शिविर हैं और 23 देशों में ऐसे शिविरों से अब तक 16000 दिव्यांगों को लाभान्वित किया जा चुका हैं। बीएमवीएसएस के अध्यक्ष सतीश मेहता और सचिव (तकनिकी) डॉ. दीपेन्द्र मेहता ने मेडागास्कर के राष्ट्रपति की पत्नि और स्वास्थ्य मंत्री को जयपुर फुट की निर्माण विधि की जानकारी दी।

 दोनों ने जयपुर फुट की तकनिकी विशेषता की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक विदेशों में 114वाँ अन्तर्राष्ट्रीय शिविरों का आयोजन कुल 44 देशों में किया जा चुका हैं और विदेशों में 46,000 दिव्यांगों को लाभ पहुँचाया गया हैं। अध्यक्ष सतीश मेहता ने मेडागास्कर में एक स्थायी केन्द्र की स्थापना और तकनीशिनों को जयपुर में प्रशिक्षित करने में सहयोग देने की पेशकश की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी

मदरसों को बंद करने की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक का स्वागत : एड.रईस अहमद