उत्तराखंड के आईआईटी के छात्रों को जापान में करियर बनाने में मदद

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली -उत्तराखंड के उद्यमी रमेश शर्मा, जो साकुरा कॉर्पोरेट सॉल्यूशंस के संस्थापक हैं, ने भारतीय युवाओं के लिए जापान में अवसर पैदा करने के अपने मिशन में एक बड़ी सफलता हासिल की है। शर्मा ने रुड़की और दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के 36 मेधावी छात्रों को जापान में करियर के लिए भर्ती किया है। इन छात्रों का पहला दल 5 नवंबर को ओसाका के लिए रवाना। दूसरा दल 18 नवंबर को स्वयं शर्मा की अगुवाई में जापान के लिए रवाना होने वाला है, जो भारत और जापान के बीच एक महत्वपूर्ण व्यवसायिक व सांस्कृतिक आदान-प्रदान की दिशा में एक और कदम है।

शर्मा की व्यक्तिगत भागीदारी ने छात्रों में जापान के प्रति रुचि पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को व्यवस्थित करने से लेकर सांस्कृतिक परिचय सत्रों तक, छात्रों को केवल उनके व्यावसायिक भविष्य के बारे में ही नहीं, बल्कि जापान में उनके सामने आने वाली समृद्ध संस्कृति से भी परिचित कराया। जापानी रीति-रिवाजों और प्रथाओं के उनके गहरे ज्ञान ने छात्रों के संक्रमण को सहज बना दिया और जापान की परंपराओं और तकनीकी प्रगति में उनकी रुचि को प्रज्वलित किया।

शर्मा का उद्देश्य भविष्य के उन युवा विभूतियों को तैयार करना है जो एक दिन वैश्विक टेक पर दिग्गजों का नेतृत्व कर सकते हैं। उत्तराखंड के कुछ लोग भी इस यात्रा का हिस्सा हैं, यह भारत के प्रतिभाशाली युवाओं को जापान के उभरते कार्यबल से जोड़ने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। इन छात्रों के लिए अंतिम दिनों तक एक मजबूत समर्थन के रूप में खड़े रहे, जिसने छात्रों और उनके परिवार जनों दोनों को राहत दी। उनके करीबी मार्गदर्शन ने परिवारों को यह विश्वास दिलाया कि उनके प्रियजन सुरक्षित और जिम्मेदार हाथों में हैं।

भविष्य की ओर देखते हुए, शर्मा कई और युवाओं को ऐसे ही अवसर प्रदान करना चाहते हैं, ताकि वे भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऊँचाईयों तक पहुंचा सकें। भारत और जापान को जोड़ने की उनकी प्रतिबद्धता ने पहले से ही कई स्थायी प्रभाव छोड़े है, और वह नए अवसरों के वादे के साथ इस उद्देश्य की ओर काम करना जारी रख रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी

मदरसों को बंद करने की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक का स्वागत : एड.रईस अहमद