वेगस मॉल में मनाई गई धूम धाम से देव दिवाली

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली- द्वारका सेक्टर-14 स्थित वेगस मॉल में देव दिवाली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। हिंदू धर्म में देव दिवाली का विशेष महत्व है, जिसे भगवान शिव की त्रिपुरासुर पर विजय के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस पावन पर्व के अवसर पर मॉल में आस्था और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। मॉल के सेंट्रल एट्रियम में आयोजित इस आयोजन की अध्यक्षता प्रसिद्ध संत अजय भाई ने की। उनकी उपस्थिति ने पूरे माहौल को दिव्यता और भक्तिभाव से भर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दीपों की रोशनी थी, जिसने पूरे स्थल को आलोकित कर दिया। 

अजय भाई ने स्वयं आरती का नेतृत्व किया, जिसमें श्रद्धालुओं ने पूरे जोश और श्रद्धा के साथ भाग लिया। इसके बाद भजनों और भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति ने सभी को भक्ति में भावविभोर कर दिया। मॉल की भव्य सजावट ने देव दिवाली के उत्सव को और खास बना दिया। इस मौके पर वेगस मॉल के वाईस प्रेसिडेंट रविंद्र चौधरी ने कहा कि हमने इस आयोजन के जरिए द्वारका के लोगों को हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का प्रयास किया है। अजय भाई की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। उनके प्रेरणादायक भजनों और आरती ने सभी के दिलों को छू लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी

मदरसों को बंद करने की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक का स्वागत : एड.रईस अहमद