जयपुर जवाहरात व्यवसाय में “SPARKLES” का हुआ शुभारंभ

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जयपुर में सीता पुरा स्थित II GJ परिसर में “SPARKLES” के नाम से एक ट्रेनिंग प्रोग्राम, IIGJ सीतापुरा में प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का एम ओ यू ज्वैलर्स असोसिएशन के दीपावली स्नेह मिलन के दौरान किया गया था। और अब उस ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ किया गया है। जवाहरात व्यापार में कारीगरों की कमी को पूरा करने के लिए नए कारीगरों को ट्रेनिंग देना और ट्रेनिंग के बाद उन्हें रोज़गार दे कर आत्मनिर्भर बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इस प्रोग्राम में ज्वैलर्स असोसिएशन जयपुर, IIGJ, JJS (जयपुर ज्वैलरी शो) व सीतापुरा जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री एसोसिएशन जयपुर मिलकर संगठित रूप से काम करेगी ।
इस प्रोग्राम की सबसे बड़ी बात है कि जवाहरात व्यापार की चारों प्रॉमिनेंट एसोसिएशंस हाथ से हाथ मिला कर एक साथ आगे आयी है जो भविष्य में हमारे जयपुर के जवाहरात उद्योग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यहां उल्लेखनीय है इस उदघाटन समारोह के अवसर पर चारों प्रॉमिनेंट संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे जो ग्रुप फोटो में दिखाई भी दे रहे हैं। इसका पहला बैच 25 प्रशिक्षुओं (महिलाएँ व पुरुष) के साथ आरंभ किया गया है, जिनको जैम स्टोन कटिंग (रफ से लेकर पॉलिशिंग तक) की प्रारंभिक ट्रेनिंग देकर करीब दो महीनो में तैयार किया जायेगा और ट्रेनिंग के बाद उनको योग्यतानुसार रोज़गार के अवसर भी दिये जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सीआईआरसी क्रिकेट लीग 2024 : आईसीएआई जयपुर क्रिकेट टीम जोश और जुनून के साथ