ज़ेप्‍टो ने 10 मिनट में प्रीमियम कार केयर प्रोडक्‍ट्स की डिलीवरी के लिये पार्क+ के साथ साझेदारी की

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
नयी दिल्ली : ज़ेप्‍टो, तेजी से डिलीवरी करने के अपने वादे के लिये मशहूर भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे कंज्‍यूमर इंटरनेट ब्रैंड, ने पार्क+ के साथ साझेदारी की है। पार्क+ के पास कार केयर के सभी उत्‍पाद उपलब्‍ध हैं। इस भागीदारी के तहत भारत में 8 से ज्‍यादा जगहों पर पार्क+ के 15 कार केयर प्रोडक्‍ट्स की पेशकश की जाएगी। यह पहल उन कार मालिकों को शानदार अनुभव देने के लिये तैयार है, जिन्‍हें क्‍लीनिंग किट्स, कम्‍फर्ट एसेसरीज और मेंटेनेन्‍स टूल्‍स जैसे उच्‍च-गुणवत्‍ता के उत्‍पाद चाहिये। भारत की सड़कों पर 5 करोड़ से ज्‍यादा निजी कारें दौड़ रही हैं और कार केयर के प्रीमियम प्रोडक्‍ट्स की मांग बहुत बढ़ गई है। 

क्विक ई-कॉम के आने से भारतीय कार मालिक ऐसे उत्‍पादों की अधिक सुलभता एवं आपूर्ति की उम्‍मीद भी कर सकते हैं। ज़ेप्‍टो और पार्क+ ऐसे कार केयर प्रोडक्‍ट्स की पेशकश के लिये मिलकर काम कर रहे हैं, जो सुलभ तथा किफायती हों। इस साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए, पार्क+ के फाउंडर एवं सीईओ श्री अमित लखोटिया ने कहा, ‘’पार्क+ में हमारा मिशन कार का मालिक होने के अनुभव को आसान बनाना है और इसके लिये हम नए-नए तथा यूजर की जरूरतों के मुताबिक समाधान देते हैं।

 ज़ेप्‍टो के साथ साझेदारी करना उसी दिशा में एक बड़ा कदम है, ताकि हम ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों के लिये कार केयर के 15 प्रीमियम उत्‍पादों का एक विशिष्‍ट रूप से तैयार संग्रह पेश कर सकें। कार मालिकों को अब उच्‍च-गुणवत्‍ता के कार केयर प्रोडक्‍ट्स खोजने के लिये कई सारे स्‍टोर्स पर जाने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। वाहन के रख-रखाव के लिये जरूरी हर चीज उन्‍हें अब एक ही जगह मिलेगी और उसकी डिलीवरी सीधे उनके घर पर होगी। हम ज़ेप्‍टो पर कार केयर के प्रोडक्‍ट्स में अपनी पेशकश को बढ़ाना चाहते हैं। अगले 3 महीनों में हम 150 से ज्‍यादा उत्‍पादों की पेशकश करेंगे।’’

ज़ेप्‍टो के चीफ ब्रैंड ऑफिसर चंदन मेंदीरत्‍ता ने कहा, ‘‘हम उच्‍च–गुणवत्‍ता के कार केयर प्रोडक्‍ट्स को सीधे यूजर्स के घर पर पहुँचाने के लिये पार्क+ के साथ गठजोड़ करके उत्‍साहित हैं। स्‍पीड और सहूलियत ज़ेप्‍टो की खूबियाँ हैं। इस साझेदारी की मदद से हम अपने उत्‍पादों की पेशकश बढ़ाकर कार केयर के जरूरी आइटम्‍स शामिल कर सकेंगे। इसे संभव बनाने के लिये हमारे विक्रेताओं का शुक्रिया। हमारे प्‍लेटफॉर्म पर पार्क+ के उत्‍पाद उपलब्‍ध होने से यूजर्स अब उस स्‍पीड तथा‍ भरोसे के साथ इन आइटम्‍स को खरीदने का आनंद ले सकते हैं, जिसके लिये ज़ेप्‍टो को जाना जाता है। कुल मिलाकर इससे उनकी खरीदारी का अनुभव बेहतर होगा।’’

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया