विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग की 20 वीं वर्षगांठ

० इरफ़ान राही ० 
नई दिल्ली : विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 2024 पर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विज्ञान भवन  में सेमिनार का आयोजन किया गया जिसे भारत के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग की बीसवीं वर्षगांठ के रूप में मनाया गया । सेमिनार का उद्घाटन शिक्षा मंत्री भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान ने किया वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना , अभिनेता बोमन ईरानी ने वीडियो के माध्यम से अपना संदेश दिया, मेज़बानी आयोग के सदस्य प्रोफेसर डॉक्टर शाहिद अख़्तर एवं सेक्रेटरी मनोज कुमार केजरीवाल ने की इस अवसर पर सभी धर्मों हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई जैन पारसी बौद्ध के वक्ताओं को मंच पर सम्मानपूर्वक स्थान दिया एवं वक्तव्य प्रस्तुत किए गए
 जिनमें ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के सदर मौलाना उमैर इलियासी, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इक़बाल सिंह लालपुरा, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रोफेसर डॉक्टर फ़ैज़ान मुस्तफा, आचार्य यशी फुंसुक, उपाध्याय रविन्द्र मुनि, अर्क बिशप रफ़ी मंजली, ने बहुत बेहतरीन अंदाज़ में अपनी बात रखी‌। प्रोफेसर फैज़ान मुस्तफा ने बताया कि देश में कहां कहां कितने अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान हैं और उनमें कितने प्रतिशत बहुसंख्यक बच्चे‌ पढ़ते हैं केरल का उदाहरण देते हुए कहा कि देश में सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान केरल में हैं और देश‌भर में केरल ही 100 फीसदी एजुकेटेड प्रदेश है वहीं बिहार और उत्तर प्रदेश में सबसे कम हैं तो यहां का शिक्षा स्तर भी काफी कम है.
इससे पता यह चलता है कि जितने अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान होंगे वहां उतना ही शिक्षा का स्तर बेहतर पाया जाता है उन्होंने यह भी कहा कि इन अल्पसंख्यक संस्थानों में बहुसंख्यक बच्चे‌ अधिकता से पढ़ते हैं।समारोह में देशभर से विभिन्न महकमों के डेलीगेट्स, आयोगों के सदस्यगण, सभी धर्मों की एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य शामिल हुए जिनमें एडवोकेट जोनास पैदलत, सामाजिक कार्यकर्ता अनीस फातिमा, सूफियाना तरन्नुम, आरती ,शगुफ्ता, शाजिया तबस्सुम, गज़ाला खान, आयुष मालिक, शीजा खान, लेखक पत्रकार इरफान राही, 

पानीपत से सीनियर मुस्लिम नेता फहीमुद्दीन सैफी , वकील अहमद सैफी, आरिफ अली, आसिफ अली, परवेज़ आलम, प्रवीण कुमार शर्मा, दिल्ली से फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक अंसारी, उर्दू डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय सदर डॉक्टर सैय्यद अहमद ख़ां आदि शामिल हुए इनके अलावा हिंदु मुस्लिम सिख ईसाई जैन पारसी बौद्ध धर्म के सैंकड़ों लोग समारोह का हिस्सा रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ